Bhojpuri News: बेटी की वजह से पड़ सकता था Khesari Lal Yadav के घर इनकम टैक्स का छापा, बिटिया रानी को बातों में उलझाकर एक्टर ने यूं संभाली बात
Khesari Lal yadav Gold: भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारे खेसारी लाल यादव को सोने की चेन पहनने का खूब शौक है. ऐसे में एक दफा बेटी कृति ने पिता की सबके सामने पोल खोल डाली थी.
Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav Lifestyle : खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के नामी अभिनेताओं में से एक हैं. खेसारी लाल यादव ने खूब स्ट्रगल करते हुए आज अपने और अपने परिवार वालों के लिए वह मुकाम हासिल कर लिया है जहां वह अपनी हर सुख सुविधा की चीज अफोर्ड कर पाते हैं. बचपन से ही खेसारी लाल यादव को सोना पहनने का खूब शौक था. अपने इस शौक को खेसारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में आने के बाद जमकर पूरा किया है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को अक्सर भारी भारी सोने की चेन पहने देखा जाता है. ऐसे में एक दफा खेसारी लाल यादव की बेटी के मुंह से कुछ ऐसा निकल गया था, जिसको सुनने के बाद एक्टर की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई थी. अगर उस वक्त बेटी की कही हुई बात को खेसारी लाल यादव नहीं संभालते तो उनके घर पर यकीनन इनकम टैक्स का छापा पड़ गया होता.
खेसारी की बेटी ने या क्या कह डाला
लहरें को दिए गए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव की बेटी से जब पूछा गया कि आपके पापा को गोल्ड पहनने का इतना शौक है वो इतना सारा गोल्ड लाते कहां से हैं ऐसे में बेटी कृति के मुंह से निकल जाता है कि पापा खरीद कर लाते हैं. बेटी की यह बातें सुनकर खेसारी लाल यादव एकदम से हक्के बक्के रह जाते हैं, और बोलने लगते हैं बेटी खरीदते थोड़ी ना है यह तो पापा को गिफ्ट मिलता है. पिता की यह बात सुनकर बेटी कृति भी पापा की बोली बोलने लग जाती है. बेटी की बातें सुनते हुए खेसारी लाल यादव के मुंह से निकल जाता है कि यह तो इनकम टैक्स का छापा पड़वा देती.
खेसारी लाल यादव और बेटी कृति का यह क्यूट देखने के बाद दर्शक हंसते हंसते पागल हो गए थे. खेसारी लाल यादव अपनी बेटी से बेशुमार करते हैं. पिता खेसारी लाल यादव की ही तरह बेटी कृति भी काफी टैलेंटेड है, और कई भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. बीते कुछ महीनों पहले खेसारी लाल यादव की बेटी पर कई अश्लील गाने बनाए गए थे जिस पर खेसारी लाल यादव ने खूब गुस्सा जाहिर किया था. बेटी के ऊपर बनाए गए अश्लील गानों के खिलाफ खेसारी लाल यादव ने आवाज उठाते हुए एफ आइ आर भी दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र, छोटी अनु को ढाल बनाकर अपने इरादे में होगी कामयाब!