Bhojpuri Song Duniya Pagal Kahela : भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव अपने धुआंधार किरदारों से हर बार दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर कुछ नया पेश करते नजर आते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. खेसारी लाल यादव जल्द ही फिल्म फरिश्ता में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म फरिश्ता के गाने ने एक के बाद एक इंटरनेट के गलियारों पर वायरल होते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस गाने में अजीबोगरीब किरदार में दिख रहे हैं जहां उनका हुलिया पूरी तरह से बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को देखने के बाद लग रहा है कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इस वजह से इस पर एक गाना बनाया गया है जिसका टाइटल रखा गया है दुनिया पागल कहेला.
खेसारी बने फरिश्ता, नया गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में हुआ शुमार
रिलीज के साथ ही खेसारी लाल यादव का यह गाना ट्रेनिंग लिस्ट में शुमार हो चुका है. इस गाने ने बीसवें नंबर पर अपनी जगह बनाते हुए दर्शकों को फिर एक बार हैरान कर दिया है. जो खेसारी लाल यादव को पहचानते हैं वह तो उन्हें इस किरदार में मिनटों में पहचान गए लेकिन जो लोग खेसारी लाल यादव से अभी-अभी जुड़ना शुरू हुए हैं उनके लिए उन्हें इस किरदार में पहचान पाना थोड़ा सा मुश्किल रहा है. लंबा नाड़ा, बड़े और बिखरे बाल, साथ ही कटे फटे कपड़े पहने खेसारी लाल यादव का हाल बेहाल नजर आ रहा है. खेसारी का यह गाना बीते दिन वेव म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.
खेसारी लाल यादव के इस गाने को 49000 से भी ज्यादा बार लाइक का बटन दबाते हुए वायरल किया गया है. इस गाने को 594k से भी ज्यादा बार सुना गया है. जिस तरह से खेसारी लाल यादव ने इस गाने में शानदार एक्टिंग की है उसको देख यकीन है कोई भी उनका दीवाना हो सकता है. फिल्म फरिश्ता का यह गाना बबुआ विकास ने गाया है. रिलीज के साथ ही ये गाना सुपर डुपर हिट हो चुका है.