Khesari Lal Yadav Viral Video: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के वह चेहरे हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी खास छाप छोड़ी है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अक्सर जरूरतमंदों की मदद करते नजर आते हैं. बीती दिवाली पर भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला था. जहां खेसारी लाल यादव जरूरतमंदों की सहायता करते हुए 500- 500 के नोट बांटते नजर आए थे.
इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे खेसारी लाल यादव को पैसे बांटता देख लोगों की भीड़ उनके पास उमड़ आती है. खेसारी लाल यादव अपने हाथों से 500-500 के नोट बांटते हुए गरीबों की दिवाली को खास मनाते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव के फैन क्लब ने इस वीडियो को बीते साल दिवाली के मौके पर शेयर किया था.
दिवाली पर खेसारी लाल यादव के फैन क्लब ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि - दीए की रोशनी आपको विकास और वृद्धि की राह पर ले जाए. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं... दर्शकों को खेसारी लाल यादव का यह जेस्चर काफी पसंद आया था. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उनकी इन्ही नेकदिली पर दिल हारते दिखते हैं.
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के वह नामी चेहरे हैं जिन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. खेसारी लाल यादव के गाने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हैं. इन दिनों खेसारी लाल यादव के कई गानों ने दर्शकों को अपने बोल पर नचाया है. खेसारी लाल यादव का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता है.
ये भी पढ़ें:-Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने अतरंग अंदाज में पहना शर्ट, वीडियो देख यूजर्स ने कहा-'धोखा है ये तो'