Bhojpuri News: इस वजह से Khesari Lal Yadav को बुलाया जाता है ट्रेंडिंग मशीन, एक्टर से खुद जानिए वजह
Khesari News: खेसारी लाल यादव का भोजपुरी सिनेमा में ट्रेंडिंग स्टार के नाम से बुलाया जाता है. खेसारी ने इस इंटरव्यू में अपने इस नाम के पीछे की वजह बताई है.
Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Interview: खेसारी लाल यादव ने जबसे भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा है तब से आज तक वो लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों और गानों में नजर आ रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग मशीन का नाम दिया गया है. किसी भी पिक्चर या फिल्म को हिट करवाना हो तो लोगों के दिमाग में सबसे पहला नाम खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) का ही आता है. खेसारी लाल यादव के जज्बे ने भोजपुरी सिनेमा को खूबसूरत शोहरत हासिल करवाई है. छोटे पर्दे से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अपनी बेहतरीन अदायगी से लोगों का दिल जीतने वाले खेसारी लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
आप यह सब तो जानते हैं कि खेसारी लाल यादव ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए कितनी मशक्कत की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा में ट्रेंडिंग मशीन क्यों कहा जाता है अगर नहीं तो पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट...
View this post on Instagram
खेसारी लाल यादव में एबीपी को दिए इंटरव्यू में ट्रेंडिंग मशीन के बारे में बात की है. खेसारी लाल यादव ने अपने इंटरव्यू में बताया कि "मैं भोजपुरी सिनेमा में मशीन इसलिए कहा जाता हूं क्योंकि मैं हर दिन एक ऊर्जा के साथ अपने दर्शकों को कुछ नया पेश करता हूं. मैं हर आदमी के दिल में अपने संगीत की एक लहर देता हूं, और उनको इसी धुन में भिगो देता हूं. मशीन इसलिए मुझे दुनिया कहती है. ट्रेंडिंग स्टार इसलिए कहती है क्योंकि हर रोज आदमी कोशिश करता है कि अपनी भोजपुरी भाषा को सबसे टॉप पर रखा जाए.
खेसारी ने कहा - मेरी कोशिश हमेशा ये नहीं रहती कि मैं खुद को बड़ा करूं, जिन लोगों ने मुझे बनाया वह खुद को बड़ा करने के लिए नहीं बनाया है, मुझे बनाया है कि उन्होंने मुझे एक जिम्मेदारी दी है... बात यह होती है कि मैं जिम्मेदारियों को कितनी बढ़िया से निभाता हूं..आप जानते हैं मेरे दो गाने ट्रेंडिंग लिस्ट में छाए रहे. तो यह कहीं ना कहीं लोगों की मोहब्बत ही है जो मुझे कामयाबी के शिखर पर पहुंचा रही है. मैं सारे लिरिसिस्ट को धन्यवाद करता हूं, डायरेक्टर और एक्टर को भी और भोजपुरी समाज को थैंक यू...
यह भी पढें- Sales Tax Case: अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स मामले में खटखटाया HC दरवाजा, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब