Khesari Lal Yadav charges huge amount for Stage show : बदलते दौर के साथ भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलैरिटी भी बदलती जा रही है. आज भोजपुरी जगत के नामी सितारे केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि देशभर में पॉपुलर होते नजर आ रहे हैं. जिनमें से एक नाम खेसारी लाल यादव का भी है. खेसारी लाल यादव ने जब से बिग बॉस में कदम रखा है, तब से उनकी पॉपुलैरिटी में 100 गुना इजाफा देखने को मिला है.
खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाया है. खेसारी लाल यादव ने सालों साल कड़ी मशक्कत करते हुए आज अपने लिए वह मुकाम खड़ा किया है जहां वह अपने 1 घंटे की अपीरियंस के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं. जी हां, आज हम आपको इस रिपोर्ट में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के स्टेज शो की फीस बताएंगे जिसको सुन यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.
खेसारी लाल यादव को आपने कई स्टेज शो पर परफॉर्म करते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खेसारी लाल यादव स्टेज शो पर आने के लिए मेकर्स से अच्छी खासी रकम वसूलते हैं. खेसारी लाल यादव की इस रकम की बात करें तो इसमें आपके लिए एक लग्जरी गाड़ी आराम से आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खेसारी लाल यादव अपने एक स्टेज शो के लिए 15,00,000 रुपये चार्ज करते हैं. जी हां इस कीमत में आप शोरूम से जाकर एक अच्छी गाड़ी खरीद सकते हैं.
खेसारी लाल यादव की कमाई स्टेज शो के अलावा फिल्मों से भी खूब होती है. अपनी एक फिल्म के लिए इस खेसारी लाल यादव 40 से 45 लाख की फीस लेते हैं. खेसारी लाल यादव का नाम भोजपुरी सिनेमा के हाईएस्ट पैड एक्टर की लिस्ट में शुमार होता है. वैसे जिस हिसाब से खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी है उस हिसाब से देखा जाए तो ये फीस लोगों के प्यार के सामने कम पड़ जाएगी. बेशक खेसारी लाल यादव को स्टेज शो से लाखों की फीस मिलती हो लेकिन हजारों दर्शकों का प्यार इस फीस के सामने भारी पड़ जाता है.