Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Hit Album 2022: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव को यह टैग यूं ही नहीं मिला बल्कि खेसारी लाल यादव के गानों ने यह साबित कर दिखाया है कि खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार की कुर्सी से हटा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के पांच सुपरहिट गाने लेकर आए हैं, जिन्होंने साल 2022 में दर्शकों को अपनी धुन पर नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. रिलीज होने के साथ ही खेसारी लाल यादव के गानों को भरपूर प्यार मिला है. और यह गाने हर दूसरी पार्टी में बजते नजर आए हैं. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उनके गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. ऐसे में बिना देरी के साथ सुनिए खेसारी लाल यादव के 5 सुपरहिट गाने.
ले ले आई कोका कोला
खेसारी लाल यादव का यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है. इस गाने को 321 मिलियन बार सुना जा चुका है. यह गाना भोजपुरी जगत में इस साल का सबसे सुपरहिट सॉन्ग माना गया है.
नथुनिया
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अर्शिया अर्शी के साथ फिल्माया गया खेसारी लाल यादव का यह गाना भी टॉप फाइव गानों की गिनती में शुमार होता है. इस गाने को 250 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री शानदार नजर आई है.
परदेसिया
अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म मिस्टर नटवरलाल के परदेसिया गाने का भोजपुरी वर्जन लेकर आए खेसारी लाल यादव को इस गाने के लिए खूब सराहना मिली. यूट्यूब पर गाना 66 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.
तबला
नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव की सिजलिंग केमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है. इन दोनों ने एक साथ कई एल्बम में साथ काम किया है. और इनकी यह एल्बम भी सुपरहिट रही है.
दो घूंट
खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला ने इस साल लगातार एक के बाद एक सुपरहिट एल्बम में काम किया है. दो घूंट भी लोगों को खूब पसंद आया है.
यह भी पढ़ें - Hardik Pandya ने 'रॉकी भाई' के साथ शेयर कीं फोटोज, कैप्शन में क्यों लिखा केजीएफ 3?