Bhojpuri News: लंदन की सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचने निकले Khesrai Lal Yadav, एक्टर की भोजपुरी मिक्सड इंग्लिश सुन नहीं रुकेगी आपकी हंसी
Funny video: खेसारी लाल यादव की वायरल हो रही इस वीडियो में वह लंदन की सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचते नजर आ रहे हैं.
Khesari lal Yadav Funny Video From London : खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के नामी अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी हर दूसरी फिल्म रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट साबित होती है. इन दिनों खेसारी भोजपुरी सिनेमा में एक नया बदलाव लेकर आने वाले हैं. कुछ वक्त बाद 1 से 1 मेगा बजट फिल्में भोजपुरी वर्ल्ड में देखने को मिलेंगी. इन दिनों यूट्यूब केगलियारों पर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की एक फिल्म का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लंदन की सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचते नजर आ रहे हैं. लंदन की सड़कों में भोजपुरी अंदाज में बोली गई खेसारी लाल यादव की टूटी फूटी इंग्लिश सुन फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. खेसारी लाल यादव का ये आईकॉनिक सीन सुपरहिट फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' का हैं.
खेसारी लाल यादव का आईकॉनिक कॉमेडी सीन
खेसारी लाल यादव की इस वीडियो को 598k से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव का यह कॉमेडी सीन देखते हुए कमेंट बॉक्स में लोग उन्हें कॉमेडी किंग कहते नजर आ रहे हैं. 8 हजार से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए इस वीडियो को वायरल कर दिया है. आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह खेसारी लाल यादव अपनी पूरी मेहनत के साथ अंग्रेजों को अपनी स्पेशल डिश की रेसिपी समझाते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा भी नजर आई थीं.
खेसारी लाल यादव की यह फिल्म साल 2021 में 14 जनवरी को रिलीज हुई थी. भोजपुरी सिनेमा में शूटिंग का स्तर बढ़ता जा रहा है जहां पहले केवल बॉलीवुड फिल्में विदेशों में जाकर शूट हुआ करती थी तो वहीं अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी विदेशों में होती है. खेसारी लाल यादव की ये फिल्म राशि फिल्म के बैनर तले बनाई गई थी. इस फिल्म को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.