Pawan Singh Fitness Routine and Diet Plan: भोजपुरी जगत के मेगा स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) सालों से इंडस्ट्री पर राज करते नजर आ रहे हैं. अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए और बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पवन सिंह खुद को फिट रखते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर पवन सिंह की वर्कआउट वीडियो वायरल होती नजर आती है, जिसको देखने के बाद उनके चाहने वाले भी फिटनेस के लिए मोटिवेट होते हैं. पवन सिंह की फैन फॉलोइंग लाखों की तादाद में है. पवन सिंह के चाहने वाले उन्हें हर चीज में फॉलो करते हैं. ऐसे में पवन सिंह भी अपना डाइट प्लान अपने दर्शकों के साथ साझा करते हुए उनकी सेहत का भी ध्यान रखते हैं.


पवन सिंह का स्पेशल डाइट प्लान
अगर आप भी पवन सिंह का फिटनेस फंडा जानना चाहते हैं तो आप इस खबर को एंड तक पढ़िएगा. यह बात आप सभी अच्छे से जानते हैं कि पवन सिंह खाना खाना भूल सकते हैं लेकिन जिम जाना नहीं. पवन सिंह अपनी हेल्थ के साथ बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करते हैं. अपनी मस्कुलर बॉडी मेंटेन करने के लिए एक्टर रोजाना जिम में घंटो-घंटो वर्कआउट करते हैं. और इस वर्कआउट के लिए एनर्जी लाने के लिए पवन सिंह एक स्पेशल डाइट फॉलो करते हैं जो कि उनके ट्रेनर ने उनके लिए तैयार की हुई है. 






फिटनेस फ्रीक हैं पवन सिंह 
सबसे पहले बात करते हैं पवन सिंह के ब्रेकफास्ट की, दिन की शुरुआत पवन सिंह चार अंडो के साथ दूध और ब्रेड खाकर करते हैं. पवन सिंह का डाइट प्लान बॉलीवुड सेलेब्स से बिल्कुल हटकर है. जहां पवन सिंह 3 दिन सूप और सलाद खाकर निकालते हैं, तो वहीं बाकी के चार दिन प्रॉपर दाल, सब्जी और रोटी खाते हैं. नॉनवेज खाने के शौकीन पवन सिंह ग्रिल्ड मछली और वेजिटेबल सूप पीना भी पसंद करते हैं. अगर पवन सिंह किसी दिन चीट मील खाते हैं तो उसके बाद वह दोगुनी एक्सरसाइज कर वापस ट्रैक पर लौट आते हैं.


यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: सिड-कियारा की शादी में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, करण जौहर और शाहिद कपूर इस गाने पर करेंगे धमाकेदार डांस!