Bhojpuri News: बॉक्सिंग क्वीन है Nirahua की बेटी अदिति यादव, पिता की तरह एक्शन की फैन है उनकी लाडली गुड़िया
Nirahua Daughter: दिनेश लाल यादव की नन्ही बेटी अदिति यादव पिता की तरह एक्शन के मामले में किसी से कम नहीं हैं. निरहुआ की बेटी का एक बॉक्सिंग वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
Nirahua Daughter Boxing Video Loved By fans : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए फिल्मी पर्दे पर खूब मशहूर है. निरहुआ जब भी किसी फिल्म में एक्शन करते नजर आते हैं तो सामने बैठी ऑडियंस खुद को सीटी बजाने से रोक नहीं पाती. ऐसे में अब निरहुआ की लाडली गुड़िया अदिति यादव (Aditi Yadav) का भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वायरल हो रही वीडियो में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) की लाडो बॉक्सिंग एक्सपर्ट नजर आ रही हैं. एक्शन के मामले में निरहुआ की लाडली बेटी उनसे दो कदम आगे हैं. दिनेश लाल यादव ने अपनी बेटी की ये वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम पर डॉटर्स डे वाले दिन शेयर की थी.
निरहुआ की नन्ही बेटी के हाथों में बॉक्सिंग ग्लव्स देखकर फैंस तो हैरान हुए ही लेकिन जब उन्होंने मुक्केबाजी करना शुरू किया तो लोगों को निरहुआ की फिल्मों की याद आ गई. बेटी अदिति यादव को भी पिता की तरह एक्शन करना खूब पसंद है. निरहुआ ने अपनी बेटी का यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि -देहलु जानमवा त ए हो देवी मैया सहूर दीहअ, एगो बेटी ए माई ज़रूर दीहअ...
View this post on Instagram
वीडियो में अदिति यादव अपने से 2 गुना उम्र के लड़के के साथ बॉक्सिंग करती नजर आ रही हैं. लगता है कि अदिति यादव ने पिता की फिल्में देख देखकर यह बॉक्सिंग की टेक्निक सीखी हैं. निरहुआ की इस वीडियो पर फैंस के मजेदार कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- नाइस बेटा अदिति... तो वहीं अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि - ग्रेट मूमेंट सर, आप हमेशा से ही भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी कलाकार रहे हैं मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं....