Bhojpuri News: सपने में आते हैं पिता, करते हैं Nirahua की धुलाई...जानिए क्या है 10 लाख का माजरा
Nirahua Kissa: भोजपुरी सिनेमा में अपना दबदबा बनाने वाले निरहुआ आज भी अपने पिता से मार खाते हैं. जानें क्या है वह वजह जिसके चलते आज भी होती है निरहुआ की पिटाई.
Nirahua Dreams About His Father : बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सितारों का दबदबा भी इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है. भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी सुपरहिट एक्टर का जिक्र होता है तो लोगों की जुबां पर सबसे पहला नाम निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव का ही होता है. निरहुआ ने अपने फिल्मी सफर में खूब दौलत शोहरत तो कमाई ही है साथ ही दर्शकों का भी खूब दिल जीता है. निरहुआ यूं तो भोजपुरी सिनेमा के किंग कहलाए जाते हैं. निरहुआ के चाहने वाले उन्हें अपना भगवान मानते हैं लेकिन आज भी कोई ऐसा शख्स है जो निरहुआ को पीट कर चला जाता है और निरहुआ कुछ कर भी नहीं पाते.
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि निरहुआ (Nirahua) के पिता हैं. हां हम यह बात जानते हैं कि निरहुआ के पिता अभी हमारे बीच मौजूद नहीं हैं उनका सालों पहले निधन हो चुका है लेकिन इस किस्से को निरहुआ ने खुद दर्शकों को बताया है . दरअसल निरहुआ के पिता उनकी सपनों में पिटाई करके जाते हैं. वह भी ₹1000000 के लिए.
यह बात आप सभी जानते हैं निरहुआ ने अपने फिल्मी सफर में खूब उतार-चढ़ाव देखे हैं. निरहुआ ने बचपन में बेहद गरीबी वाले दिन भी देखे हैं. निरहुआ 500-₹500 के लिए जगह-जगह गाना गाया करते थे. लेकिन 20 साल की उम्र में जब निरहुआ के पिता का देहांत हुआ तो वह दौर उनके लिए काफी मुश्किल था.
निरहुआ ने अपने इंटरव्यू में अपना सपना बताते हुए कहा था कि "मैं सपने में देखता हूं कि मैं लंबे वक्त बाद गांव जा रहा हूं, और पिता को किसी को 1000000 रुपए देने हैं. ऐसे में मैं अपनी चेक बुक निकालकर 10 लाख का चेक काट कर पिता को दे रहा होता हूं... ऐसे में मेरे पिता मुझे यह कहकर डंडे से पिटाई करने लग जाते हैं कि उन्होंने आज तक ₹200000 इकट्ठे नहीं किए लेकिन तू मुझे कागज पर 1000000 रुपए लिखकर दे रहा है, ऐसे थोड़ी ना मिल जाते हैं पैसे... निरहुआ आज भी सपने में कई बार इसी वजह के चलते अपने पिता से पिट जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं Ajay Devgn की बेटी न्यासा देवगन, जानिए क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन