Bhojpuri News: 2 दिन तक चली थी बहस, Nirahua को खाने पड़े थे थप्पड़, रवि किशन और मनोज तिवारी की लड़ाई में पिस गए थे एक्टर
TKSS: रवि किशन, निरहुआ और मनोज तिवारी की सुपरहिट फिल्म 'गंगा जमुना सरस्वती' के मजेदार किस्से अगर आपने नहीं सुने हैं तो आज सुन लीजिए.
![Bhojpuri News: 2 दिन तक चली थी बहस, Nirahua को खाने पड़े थे थप्पड़, रवि किशन और मनोज तिवारी की लड़ाई में पिस गए थे एक्टर Bhojpuri Actor Nirahua tell ganga jamuna saraswati stories ravi kishan and manoj tiwari fight stories in the kapil sharma show Bhojpuri News: 2 दिन तक चली थी बहस, Nirahua को खाने पड़े थे थप्पड़, रवि किशन और मनोज तिवारी की लड़ाई में पिस गए थे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/d8d9b4c7e7a61cd4992d25ecd0320bee1681377582051354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Kishan And Manoj Tiwari Rivalry Story: रवि किशन निरहुआ और मनोज तिवारी स्टारर गंगा जमुना सरस्वती भोजपुरी सिनेमा की पहली फिल्म है जिसे बनाने में मेकर्स को करीबन 6 साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया था. इस फिल्म के सेट पर शूटिंग कम डिस्कशन ज्यादा हुआ करते थे. जिस वजह से फिल्म की शूटिंग लेट पर लेट होती चली गई थी.
रवि किशन (Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो यह दोनों ही सितारे अपने आप में ही भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार थे. इन दोनों की टक्कर का कोई भी सुपरस्टार नहीं था. ऐसे में जब फिल्म में चोर बने रवि किशन जब भी मनोज तिवारी से टकराते तो इनके बीच कोई न कोई विवाद जरूर छिड़ता था. भोजपुरी एक्टर निरहुआ ने कपिल के शो में फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाए थे.
रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच फंसे निरहुआ
निरहुआ (Nirahua) ने बताया था यूं तो भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग 1 महीने में हो जाती है, लेकिन गंगा जमुना सरस्वती एक ऐसी फिल्म थी जिसको बनाने में करीबन 6 साल लग गए क्योंकि रोज सेट पर कोई ना कोई किस्सा होता था. रवि किशन और मनोज तिवारी एक दूसरे के सामने झुकने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं होते थे.ऐसे में जब हम एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे तो इनकी बहस खत्म करने के लिए मुझे दो थप्पड़ खाने पड़े थे. निरहुआ ने बताया था कि इस फिल्म में एक्शन सीन शूट होना था जिसके लिए मनोज तिवारी चाहते थे कि पहले वह थप्पड़ मारे रवि किशन चाहते थे पहले वह मारे. ऐसे में इन दोनों के बीच 2 दिन तक तगड़ी बहस चलती रही थी.
मेकर्स भी इनकी लड़ाई से काफी परेशान हो चले थे. ऐसे में निरहुआ ने बीच का समाधान निकालते हुए कहा कि एक थप्पड़ रवि आप मुझे मारिएगा और एक मनोज आप. निरहुआ के सुझाव से मेकर्स काफी खुश हो गए थे और आगे चलकर उन्हें यही सीन शूट करना पड़ा था. मनोज तिवारी और रवि किशन एक दूसरे पर हर बात पर भड़क जाते थे. जब जब मनोज तिवारी रवि किशन को कुछ बताने की कोशिश करते थे तब तब रवि आग बबूला हो जाते थे. लेकिन सालों बाद इनके बीच की दूरियां काफी हद तक खत्म हो गई हैं.
ये भी पढ़ें:-Vicky Kaushal के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी Sara Ali Khan, फिल्म का टाइटल हुआ अनाउंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)