Pawan Singh के एक्शन सीक्वेंस ऐसे होते हैं शूट, बीटीएस वीडियो में यूं होती हैं गुंडों की धुलाई
Bhojpuri News: गुंडों की धुनाई करते हुए पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो कि उनकी फिल्म 'मेरा भारत महान' का है.
Pawan Singh Fight Sequence BTS Video : भोजपुरी स्टार पवन सिंह वह नामी अभिनेता हैं जिन्हें देख सामने खड़े लोग थरथर कांपते हैं. यूं तो पवन सिंह (Pawan Singh) का भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है लेकिन उनके सामने आने से सामने वाले के पसीने छूट जाते हैं. उनके सामने भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर विलेन की धाक भी फीकी पड़ जाती है. फिल्मी पर्दे पर जब भी पवन सिंह गुंडों की पिटाई करते नजर आते हैं तो सामने बैठी ऑडियंस सीटों पर खड़े होकर सीटियां बजाते दिखाई देती है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना एक दफा आपको यह भी दिखा दिया जाए कि पवन सिंह जब इन गुंडों की असल में पिटाई करते हैं तो वह नजारा कैसा होता है.
आज हम आपको पवन सिंह के फाइटिंग सीक्वेंस का एक बीटीएस वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो कि पॉपुलर यूट्यूब चैनल बिंदास भोजपुरिया पर रिलीज किया गया था. पवन सिंह का यह फाइटिंग सीक्वेंस उनकी सुपर डुपर हिट फिल्म 'मेरा भारत महान' का है. पवन सिंह के इस फाइटिंग सीक्वेंस पर दर्शकों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. ऐसे में हमने इस फाइटिंग सीक्वेंस का बीटीएस वीडियो आपके लिए ढूंढ लिया है.
आप देख सकते हैं किस तरह पवन सिंह हार्नेस पर लटके गुंडों की धुनाई करते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह इस फाइटिंग सीक्वल को शूट करते हुए बेशक गुंडों की असल पिटाई तो करते हैं, लेकिन उनके यह सीक्वेंस बड़ी सेफ्टी के साथ शूट किए जाते हैं. पवन सिंह का यह बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गुंडों को हवा में उड़ाते हुए पवन सिंह का यह धाकड़ अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को बीते साल रिलीज किया गया था और रिलीज के साथ ही इस वीडियो को 89 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'