Bhojpuri Song: 100 मिलियन से पार जा चुका है Pawan Singh का ये गाना, स्मृति सिन्हा संग 'साड़ी से ताड़ी' में गर्दा उड़ा रहे हैं एक्टर
Bhojpuri News: 11 महीने पहले स्मृति सिन्हा के साथ रिलीज हुआ पवन सिंह का सुपरहिट गाना 100 मिलियन क्लब में शुमार हो चुका है. यह गाना खूब धमाल मचा रहा है.
![Bhojpuri Song: 100 मिलियन से पार जा चुका है Pawan Singh का ये गाना, स्मृति सिन्हा संग 'साड़ी से ताड़ी' में गर्दा उड़ा रहे हैं एक्टर Bhojpuri Actor Pawan Singh Bhojpuri Song Saree Se Tadi with Smrity Sinha Crosses 100 Million views Bhojpuri Song: 100 मिलियन से पार जा चुका है Pawan Singh का ये गाना, स्मृति सिन्हा संग 'साड़ी से ताड़ी' में गर्दा उड़ा रहे हैं एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/e0ac4385b0709e71f148ad4564faa1fa1681700911977354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Actor Pawan Singh Hit Song: पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता है जो अपनी सुरीली आवाज की धमक से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना लेते हैं. 8 साल की उम्र से गायकी की दुनिया में कदम रखने वाले पवन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. पवन सिंह के गाने रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट हो जाते हैं. हाल ही में रिलीज हुआ पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना तुम्हारे सिवा भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार नजर आ रहा है. इसी के साथ हम आपके लिए पवन सिंह (Pawan Singh) का एक और गाना लेकर आए हैं जो 100 मिलियन के क्लब में शुमार हो चुका है. व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस गाने ने गर्दा उड़ा डाला है. पवन सिंह ने इस गाने में मशहूर अभिनेत्री स्मृति सिन्हा के साथ खूब रोमांस रचाया है.
100 मिलियन क्लब में शुमार हुआ पवन सिंह का गाना
पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना आप अपने दोस्तों के साथ सुनते हुए खूब पार्टी कर सकते हैं. इस गाने का टाइटल साड़ी से ताड़ी रखा गया है. नायाब टाइटल के साथ इस गाने के लिरिक्स और इसकी धुन इतनी शानदार थी कि दर्शक अपने कदम थिरकाने से रोक नहीं पाए. यह वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. स्मृति सिन्हा के साथ पवन सिंह की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह गाना 11 महीने पहले रिलीज किया गया था और इस गाने ने 1 साल से भी कम वक्त में 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया.
पवन सिंह के इस गाने को उनके साथ शिल्पी राज ने गाया है. 21 साल की उम्र में शिल्पी राज में भोजपुरी सिनेमा में वह कामयाबी हासिल कर ली है जो बड़े-बड़े गायक नहीं कर पाए हैं. गाना किसी भी सुपरस्टार का क्यों ना हो जब तक उसने शिल्पी राज की आवाज सुनने को ना मिले वह गाना अधूरा सा लगता है. इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है. इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. 933k से भी ज्यादा लोग इस गाने पर लाइक और कमेंट की बरसात करते नजर आ रहे हैं. 100 मिलियन के क्लब में शुमार होते ही पवन सिंह के चाहने वालो ने इस गाने को फिर एक बार वायरल के दिया है.
'क्वीन' के लिए कंगना रनौत को नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर, यहां मौजूद है अवॉड विनिंग फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)