Bhojpuri Trending Song: इस एक्ट्रेस के प्यार में आंसू बहा रहे हैं Pawan Singh, नया सॉन्ग 'तुम्हारे सिवा' लगातार दूसरे नंबर पर हो रहा है ट्रेंड
Bhojpuri Song : भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को हमेशा दबंग अंदाज में देखा गया है लेकिन इन दिनों एक्टर का एक रोता हुआ वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी प्रेमिका के लिए आंसू बहा रहे हैं.
![Bhojpuri Trending Song: इस एक्ट्रेस के प्यार में आंसू बहा रहे हैं Pawan Singh, नया सॉन्ग 'तुम्हारे सिवा' लगातार दूसरे नंबर पर हो रहा है ट्रेंड Bhojpuri Actor Pawan Singh Emotional sad Song Tumhare Siva Trending On Youtube Bhojpuri Trending Song: इस एक्ट्रेस के प्यार में आंसू बहा रहे हैं Pawan Singh, नया सॉन्ग 'तुम्हारे सिवा' लगातार दूसरे नंबर पर हो रहा है ट्रेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/c48e30def26c560d949ee08d556e74a51681100095966354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh Emotional Song Tumhare Siva: भोजपुरी जगत के नामी सितारे पवन सिंह अपने गानों से हमेशा लोगों को जोड़े रखते हैं. इन दिनों पवन सिंह के गाने लगातार वायरल होते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों अकांक्षा दुबे के साथ गाना रिलीज किया था जो कि सुपर डुपर हिट साबित हुआ था. तो वहीं हाल ही में पवन सिंह ने एक और गाना रिलीज किया है जो लगातार ट्रेंडिंग लिस्ट में छाया हुआ नजर आ रहा है.
नंबर दो कि कुर्सी पर इस गाने ने अपनी जगह बनाई हुई है. पवन सिंह (Pawan Singh) इस गाने में स्वाति चौहान के साथ नजर आ रहे हैं. स्वाति चौहान के साथ हुई ट्रेजेडी ने पवन सिंह को पूरी तरह से तोड़ दिया है. वह चाहकर भी अपने आंसू छुपा नहीं पा रहे हैं.
पवन सिंह के साथ हुई ट्रेजेडी , देखें इमोशनल वीडियो
पवन सिंह के इस इमोशनल सॉन्ग का टाइटल तुम्हारे सिवा रखा गया है. पवन सिंह के साथ इस गाने को खुशबू जैन ने गाया है. यह गाना टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है. इस गाने को 3 दिन में 13 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. वीडियो में दिख रहा पवन सिंह का यह इमोशनल साइड दर्शकों को भी रोने पर मजबूर कर रहा है. पवन सिंह के गाने के लिरिक्स फैज अनवर और समीर ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक निखिल विनय और छोटे बाबा ने दिया है. इंटरनेट पर यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है.
पवन सिंह को इस गाने में स्वाति चौहान के लिए रोता हुआ देख फैंस भी काफी इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. इस गाने पर 464 k से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए इस गाने को ट्रेंडिंग लिस्ट में ला खड़ा किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पवन सिंह स्वाति चौहान के साथ बिताई हुई खूबसूरत यादों को याद करते हुए आंसू बहा रहे हैं. ये गाना फिल्म तुम बिन के गाने तुम्हारे सिवा का भोजपुरी वर्जन है.
ये भी पढ़ें:-Bharti Singh Son: 'मेरा बच्चा मॉल में लेटे और सबके सामने...', भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य को लेकर जताई अपनी ये इच्छा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)