Jyoti Singh Latest Instagram Post : भोजपुरी जगत के मेगा स्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में छाए रही है. पवन सिंह ने हमेशा से ही अपने दर्शकों के सामने कभी भी किसी चीज को पर्दे में छुपाए नहीं रखा. अक्षरा सिंह से अफेयर हो या ज्योति सिंह से अचानक हुई शादी पवन सिंह (Pawan Singh) ने हर चीज को खुलेआम कबूला है. बीते दिनों पवन सिंह और उनकी बीवी के बीच आई तकरार ने उनका रिश्ता इस कदर खराब कर दिया कि दोनों ने अपनी राहें जुदा करने का फैसला ले लिया. एक दूसरे को तलाक देते हुए पवन सिंह और ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के बीच खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिले. बीते दिनों जहां ज्योति सिंह की तस्वीरों से लग रहा था कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है लेकिन ऐसा नहीं है, हाल ही में एक्ट्रेस का वही पुराना हाल देख लग रहा है कि वह पवन सिंह को बेहद मिस कर रही हैं.
ज्योति सिंह की तन्हाई भरी तस्वीरें
यूं तो अपनी मांग में पवन सिंह का सिंदूर सजाने वाली ज्योति सिंह ने उनके नाम का सिंदूर लगाना बंद कर दिया है. लेकिन वह चाहकर भी पवन सिंह को अपनी यादों से मिटा नहीं पा रही हैं. वैसे ऐसा हम नहीं बल्कि फोटो देख रहे और कैप्शन पढ़ रहे दर्शक कह रहे हैं. ज्योति सिंह ने हाल ही में 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह काफी उदास दिखाई दे रही हैं. बंद कमरे में दिया जलाकर झुकी नज़रों से खिंचवाई गई यह तस्वीरें ज्योति सिंह के अकेलेपन का हिस्सा बन चुकी हैं. इन तस्वीरों को दर्शकों के साथ साझा करते हुए ज्योति सिंह ने कैप्शन में लिखा "अंधेरे से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अंधेरा ही है जहां पर आप खुदको छुपा सकते हैं."
ज्योति सिंह की तस्वीर पर 10000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक कर इसे वायरल कर दिया है. कमेंट बॉक्स में उनके चाहने वाले काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. तो वहीं पवन सिंह के चाहने वाले ज्योति सिंह को ट्रोल कर रहे हैं. तो कुछ लोग इन दोनों से एक साथ वापस आने की गुजारिश कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि "कुछ इंसान ऐसे भी हैं जो आप लोगों को एक नहीं होने दे रहे हैं. आप दोनों नहीं समझ रहे हैं अभी भी वक्त है समझ जाइए. मुझे आप पर पूरा भरोसा है, आप दोनों एक हो जाइए." तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि "आप मत रोइए ज्योति जी हम आपके साथ हैं."
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor ने दिखाई अकड़, फेंका फैन का फोन..वायरल वीडियो को देख गुस्साए फैंस ने एक्टर को सुनाई खरीखोटी