Pawan Singh Latest Song Creating Buzz : भोजपुरी सिनेमा को अपनी धुन पर नचाने वाले पॉपुलर एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) का नया वीडियो सॉन्ग दर्शकों के बीच रिलीज हो चुका है. इस गाने ने देखते ही देखते दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. पवन सिंह के नए गाने का टाइटल 'ढक्कन हटावा' रखा गया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी की दमदार जोड़ी जमती नजर आ रही है.
पवन सिंह के गाने को रिलीज होते ही उनके चाहने वालों ने तेजी से वायरल कर दिया है. इन दिनों एक्टर के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं. पवन सिंह ने यूं तो भोजपुरी सिनेमा की हर दूसरी अदाकारा के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस रचाया है, लेकिन काजल राघवानी के साथ बड़े पर्दे पर उनकी जोड़ी अक्सर दर्शकों के दिलों पर राज करती दिखी है. पवन सिंह का यह गाना रिलीज के साथ ही गर्दा उड़ाता नजर आया है.
पवन सिंह का यह गाना 4 घंटे पहले डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने मात्र 4 घंटे में 100k व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. पवन सिंह और काजल राघवानी इस गाने में स्विमिंग पूल के किनारे ताबड़तोड़ डांस और रोमांस रचाते नजर आ रहे हैं. ग्रीन कलर के लहंगे में काजल राघवानी बेहद ही ग्लैमरस दिख रही हैं.
पवन सिंह के गाने को 20000 (स्टोरी लिखे जाने तक) दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए सुपर डुपर हिट बना डाला है. इस गाने को पवन सिंह के साथ राधा रावत ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. इस गाने को रजनीश चौबे और चंदन यादवंशी ने लिखा है. इस गाने का म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. यह वीडियो दर्शकों को अपनी धुन पर नचाते हुए वायरल हो गया है. वैसे यह पहली दफा नहीं है जो पवन सिंह के चाहने वालों उनके गानों को एंजॉय कर रहे हों. इससे पहले भी दर्शकों ने उनके गानों को बार-बार सुनते हुए हिट करवाया है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के सपोर्ट में उतरे फहमान खान, बोले- ‘वो फाइटर है, खुद को प्रूव करेगी’