Pawan Singh Shooting BTS Video: पवन सिंह भोजपुरी जगत का बड़ा नाम हैं. बीते काफी दिनों से पवन सिंह को लेकर कोई ना कोई खबर सुनने को मिल रही है. हाल ही में पवन सिंह के साथ स्टेज पर हुई बदतमीजी का वीडियो खूब वायरल हुआ था. तो वहीं इन दिनों इंटरनेट पर पवन सिंह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कड़ी धूप में खून से लथपथ नजर आ रहे हैं.


स्टेज पर हुए पवन सिंह के हादसे के बाद दर्शकों को उनकी चिंता सताए जा रही है. ऐसे में कुछ लोग उनकी पुरानी वीडियो को वायरल कर रहे हैं और एक्टर के एक्शन सींस पर अपना दिल लुटाते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) का एक्शन सीक्वेंस देख  थिएटर में बैठे लोग खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाते. पवन सिंह का एंग्री मैन वाला लुक देखने के लिए फैंस थिएटर की ओर खींचे चले जाते हैं.


बॉस में दिखा पवन सिंह का एंग्री मैन वाला अवतार 
इंटरनेट के गलियारों पर पवन सिंह का एक और एक्शन सीन वायरल हो रहा ही. जिसमें एक्टर कड़ी धूप में खून में लथपथ नजर आ रहा है. जानकारी के लिए बता दें पवन सिंह का एक्शन सीन उनकी सुपरहिट फिल्म बॉस का है. जो कि एंटर 10 रंगीला पर रिलीज की गई है. पवन सिंह की फिल्में धुआंधार एक्शन फिल्माते नजर आ रहे हैं. यह फोटो भी उसी एक्शन सीक्वेंस की है. इस फिल्म में पवन सिंह के साथ-साथ अर्शिया अर्शी, काजल राघवानी, महेश मांजरेकर जैसे नामी सितारे नजर आए हैं.



इस वीडियो को 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 88000 से भी ज्यादा दर्शकों ने वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इसे वायरल कर दिया है. इस फिल्म को अरविंद चौबे ने डायरेक्ट किया है. प्रेम राय ने इस वीडियो को प्रोड्यूस किया है. एंटर टेन रंगीला पर वीडियो रिलीज होने के बाद से इंटरनेट के गलियारों पर वायरल होती नजर आ रही है. वैसे कहना पड़ेगा पवन सिंह के धुआंधार एक्शन सीन्स किसी भी बॉलीवुड एक्टर के पसीने छुड़वा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: आखिरी बार छोटी अनु को अनुपमा और अनुज से मिलवाएगी माया, बेटी को दूर जाता देख टूटकर बिखर जाएगा कपल