Bhojpuri Viral Video: स्टेज शो के दौरान Pawan Singh के साथ ये क्या हो बैठा...पावर स्टार हुए इमोशनल, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
Bhojpuri News: पवन सिंह का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज शो के दौरान उन पर पथराव होता नजर आ रहा है.
![Bhojpuri Viral Video: स्टेज शो के दौरान Pawan Singh के साथ ये क्या हो बैठा...पावर स्टार हुए इमोशनल, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा Bhojpuri Actor Pawan Singh stage show Incident Bhojpuri Video Gone Viral Bhojpuri Viral Video: स्टेज शो के दौरान Pawan Singh के साथ ये क्या हो बैठा...पावर स्टार हुए इमोशनल, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/63b5734ba6d922ea272156407f6843ae1674108561651354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh stage show Incident: भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी राउडी स्टार का जिक्र होता है तो दर्शकों की जुबां पर सबसे पहला नाम पवन सिंह (Pawan Singh) का शुमार होता है. पवन सिंह से पंगा लेने से पहले कोई भी इंसान हजारों बार सोचता है .जिस जिसने पवन सिंह से पंगा लिया है वह बुरी तरह रोया है. ऐसे में सोचिए जब किसी स्टेज शो के दौरान पवन सिंह के साथ ही बदतमीजी हो जाए तो उनका रिएक्शन कैसा होगा.
स्टेज पर हुआ पथराव
इन दिनों पवन सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनका एंग्री मैन वाला लुक नहीं बल्कि इमोशनल साइड देखने को मिल रही है. दरअसल वायरल हो रही यह वीडियो एक स्टेज शो की है. स्टेज शो के दौरान ऑडियंस की बदतमीजी का जवाब पवन सिंह ने कैसे दिया पढ़िए इस रिपोर्ट में.
इमोशनल हुए पवन सिंह
वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार का है. साल 2018 में जब पवन सिंह स्टेज शो पर परफॉर्मेंस दे रहे थे तो उनके ऊपर ऑडियंस में खड़े लोगों ने पथराव किया. इस दौरान पवन सिंह को चोट भी लगी थी. लेकिन पथराव होने के बावजूद भी पवन सिंह स्टेज शो पर गाते रहे. पवन सिंह ने इमोशनल होते हुए कहा कि अगर मैं चोटिल हो गया तो भी कोई बात नहीं, लेकिन यहां लोगों के पैसे बर्बाद हो रहे हैं. अगर यही सब करना है तो मैं फिर कभी आप सबके सामने बिल्कुल भी नहीं आऊंगा मैं आपसे माफी चाहता हूं.
View this post on Instagram
यूं तो पवन सिंह हर बात का जवाब राउडी अंदाज में देते हैं लेकिन इस बार पवन सिंह इमोशनल हो गए थे. पवन सिंह का यह वीडियो फिर एक बार सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. पवन सिंह के चाहने वाले उनके इस वीडियो को देखने के बाद काफी इमोशनल तो हुए ही थे साथ ही साथ काफी गुस्से में भी नजर आए थे. इस प्रोग्राम में पथराव करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज भी करवाई गई थी.
ये भी पढ़ें:-'शूट के पहले ही दिन SRK ने कर दिया कंफर्टेबल', विजय सेतुपति ने Shah Rukh Khan की तारीफ के बांधे पुल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)