Pawan Singh Stage Show Incident Video Going Viral: देशभर में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. भोजपुरी और बॉलीवुड जगत के सितारे भी अपने चाहने वालों को होली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी सिंगर्स होली का मजा दोगुना करने के लिए अपने चाहने वालों के बीच उतर कर अपने धुआंधार गानों से समां बांधते दिखाई दे रहे हैं. पवन सिंह भी होली का त्योहार मनाने के लिए दर्शकों के बीच उतरे और अपने धुआंधार गानों से दर्शकों को इंटरटेन कर ही रहे थे कि अचानक उनके ऊपर ऑडियंस से किसी ने पत्थर मारा. यूं तो पवन सिंह अक्सर ऐसी चीजें देख उसे इग्नोर कर देते हैं लेकिन इस बार पवन सिंह अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाए और अपना विकराल रूप दिखाते हुए उन लोगों को हड़का दिया जो मुखौटा लगाए पत्थर मार रहा था.


वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह पवन सिंह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे होते हैं कि अचानक उनके ऊपर बड़ा सा पत्थर मारा जाता है. इस पत्थर को हाथ में लिए पवन सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. पवन सिंह ने पत्थर हाथ में लिए बोला कि यह कौन हमारा दुश्मन आया है. तुम्हारे अंदर अगर पावर है ना तो सामने आकर दिखा दे, यह पत्थर मारा कौन है... हद होता है यार मैं बोलता नहीं हूं तो कुछ भी होता रहेगा... इसी के साथ-साथ स्टेज शो के पीछे की वीडियो भी खूब वायरल हो रही है जहां पर भगदड़ मची नजर आ रही है.



वैसे तो जब भी कोई ऐसा इंसिडेंट होता है तो पवन सिंह स्टेज शो कर निकल जाते हैं लेकिन कभी गुस्सा नहीं करते. लेकिन इस बार पवन सिंह के सिर से पानी ऊपर चला गया. पवन सिंह शो में काफी भड़के नजर आए. स्टेज शो पर जैसे ही पवन सिंह को पत्थर पड़ा तो उनकी टीम स्टेज पर दौड़ी चली आई. पवन सिंह के चाहने वाले इस वीडियो को देख काफी गुस्सा हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें- बेटी Raha के साथ वक्त बिताने के लिए 6 महीनों की छुट्टी पर जाएंगे Ranbir Kapoor, बोले- अब सिर्फ पैसों के लिए नहीं करूंगा फिल्म..