Pravesh Lal Yadav Networth: कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं प्रवेश लाल यादव, जानिए कितना कमाते हैं निरहुआ के भैया
Pravesh Lal Yadav News: प्रवेश लाल यादव ने अपने फ़िल्मी करियर की धमाकेदार शुरुआत भोजपुरी फिल्म 'चलनी के चालल दुल्हा;(2009) से की थी, जिसके बाद इन्होंने एक के बाद कई फिल्मों के जरिए तहलका मचा डाला.
Bhojpuri Actor Pravesh Lal Yadav Birthday Special: भोजपुरी एक्टर प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal yadav) अपने भाई निरहुआ के नक्शे कदम पर चलते हुए भोजपुरी सिनेमा में छा बैठे हैं. प्रवेश लाल यादव का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप मोस्ट लवेबल सितारों में गिना जाता है. क्या आप जानते हैं प्रवेश लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने के लिए सेना की नौकरी छोड़ी थी. जी हां फिल्मों में कदम रखने से पहले प्रवेश लाल यादव ने भारतीय सेना में 4 साल तक काम किया है. साल 2009 में 'चलनी के चालल दूल्हा' से डेब्यू करने के बाद प्रवेश लाल यादव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
प्रवेश लाल यादव का जन्मदिन
प्रवेश लाल यादव 11 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के कई नामी सितारे सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रवेश लाल यादव को जन्मदिन की बधाइयां देते नजर आए हैं. भोजपुरी सिनेमा में लंबे वक्त तक काम करने के बाद प्रवेश लाल यादव ने भाई निरहुआ की तरह दर्शकों का दिल तो जीता ही है साथ ही खूब दौलत शोहरत भी कमाई है.
प्रवेश लाल यादव की नेटवर्थ
प्रवेश लाल यादव की गिनती हाईएस्ट पैड एक्टर्स की लिस्ट में होती है. प्रवेश लाल यादव अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav Networth) की नेटवर्थ करीबन 2 करोड़ के आस पास है. एक्टर लग्जरी लाइफ़स्टाइल के शौकीन है, और इस बात का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया को देख लगा सकते हैं. एक्टर को महंगी गाड़ियों में सैर करता देखा गया है. साथ ही उनकी पॉपुलैरिटी उन्हें सातवे आसमान पर लाती जा रही है.
यह भी पढ़ें- भयानक एक्सीडेंट के बाद मौत के मुंह से बाहर आईं मॉडल Aeshra Patel, अब करेंगी वेब सीरीज से वापसी