Ravi Kishan Becomes Egoistic After Getting Popularity : राजनीति की दुनिया से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) किसी परिचय के मोहताज नहीं है. रवि किशन ने अपने करियर में खूब कामयाबी हासिल की है और इस कामयाबी के चलते ही एक वक्त पर रवि किशन इतने अहंकारी हो चुके थे कि अचानक उनके हाव-भाव ही बदल गए थे. जी हां रवि किशन ने खुद से जुड़ा यह किस्सा आप की अदालत में बताया है जिसमें उन्होंने उन दिनों को याद किया है जब वह काफी अहंकारी हुआ करते थे.


कामयाबी हासिल करने के बाद बदल गए थे रवि किशन के हाव-भाव 


रवि किशन ने इस बात को खुद कुबूला था कि वह अपने आगे किसी को भी कुछ नहीं समझते थे. जैसे-जैसे कामयाबी हासिल होती गई वैसे वैसे उनकी चाल भी बदलती गई. रवि किशन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि- हीरो भी आम आदमी की तरह होता है वैसे ही भावुक होता है. उस दौरान मेरे पास पैसा आ गया था तो थोड़ा गुरूर आ गया था, थोड़ा घमंड आ गया था, मैं थोड़ा थोड़ा टेढ़ा चलने लग गया था. स्ट्रगल के टाइम आराम से बैठा करते थे लेकिन जैसे-जैसे काम वाम आने लगता है तो फिर ठाट बदल जाते हैं. लगातार फिल्में हिट होती रही तो मुझ में भी गुरूर आता रहा, थोड़ा पगला भी गए थे हम.



रवि किशन ने आगे कहा - पत्नी ने सलाह दी, नया शो आ रहा था बिग बॉस का फर्स्ट सीजन.. उन्होंने कहा चले जाओ तो बड़ा रो रोकर में शो में चला गए. इतना बड़ा सेट उसी में बंद हो गए हम. लेकिन जब मैं उस शो से 3 महीने बाद निकला तो मैं बहुत पॉपुलर हो गया और बहुत नॉर्मल भी हो गया. वो घर या तो आपको बिगाड़ देता है या संभाल लेता है.


ये भी पढ़ें:-Guddi Maruti Birthday: 'जान हाजिर' करके गुड्डी ने जीता था फैंस का दिल, अब 'कामयाब' होने के बाद कर रहीं यह काम