Ravi Kishan Fighting Sequence With Ravi Teja : आज हम आपके सामने दो ऐसे धुआंधार कलाकारों का फाइटिंग सीक्वेंस लेकर आए हैं जिसको देखने के बाद यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आज हम उन दो रवि के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने दो अलग-अलग इंडस्ट्री में खूब धाक जमाई हुई है. यह दोनों ही सितारे अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए खूब पहचाने जाते हैं. हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) और भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन (Ravi Kishan) की. यह दोनों किसी भी फिल्म में आते हैं तो उस फिल्म का सुपरहिट होना तो बनता ही है. यूं तो रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो देखा जाता है लेकिन रवि किशन के वर्सेटाइल टैलेंट की वजह से वह हर किरदार को अच्छे से निभा लेते हैं.


रवि तेजा से भिड़े रवि किशन
भोजपुरी सिनेमा में हीरो का किरदार निभाने वाले रवि किशन जब साउथ सिनेमा में विलेन का किरदार निभाते हैं तो दर्शक खुद को सीटी बजाने से रोक नहीं पाते हैं. रवि किशन और रवि तेजा की साल 2015 में फिल्म आई थी जिसका टाइटल था किक 2. इस फिल्म में हीरो का किरदार रवि तेजा ने निभाया था तो वहीं विलेन का किरदार रवि किशन ने. दोनों के बीच फिल्माया गया फाइटिंग सीक्वेंस आज भी भोजपुरी सिनेमा और साउथ सिनेमा के सबसे सुपरहिट क्लाइमेक्स में से एक है.



 इन दोनों को बड़े पर्दे पर एक दूसरे से लड़ते झगड़ते देख ऑडियंस अपनी सीटों पर खड़े होते हुए तालियां बजाती नजर आ रही थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करती नजर आई थी. इस फिल्म में दोनों ही सितारों का टशन देखने लायक था. हर फिल्म की तरह इस फिल्म के सीक्वल में भी जीत तो हीरो की ही हुई थी, लेकिन रवि किशन की वो हार भी उन्हें दर्शकों के दिलों का सरताज बना गई थी. बीते कुछ दिनों पहले रवि किशन और अल्लू अर्जुन का भी एक फाइटिंग सीक्वेंस खूब वायरल हुआ था ऐसे में रवि तेजा के साथ उनका यह वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है.


 


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र, छोटी अनु को ढाल बनाकर अपने इरादे में होगी कामयाब!