Khesari Lal Yadav और Pawan Singh की इन खूबियों के फैन हैं Ritesh Pandey, सुनिए निरहुआ को लेकर क्या बोले एक्टर
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ को लेकर हाल ही में रितेश पांडे ने टिप्पणी देते हुए उनकी खूबियों को बताया है. जानिए एक्टर ने क्या कहा...
![Khesari Lal Yadav और Pawan Singh की इन खूबियों के फैन हैं Ritesh Pandey, सुनिए निरहुआ को लेकर क्या बोले एक्टर Bhojpuri Actor Ritesh PAndey Loves Khesari Lal Yadav Comedy And Pawan Singh Action Sequence Khesari Lal Yadav और Pawan Singh की इन खूबियों के फैन हैं Ritesh Pandey, सुनिए निरहुआ को लेकर क्या बोले एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/08de18c0e8bf0e18bb50b28a8dd90a471678083208648398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ritesh Pandey Talks About Bhojpuri Stars Strength : भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार अदायगी के साथ दमदार गायकी का जादू चलाने वाले रितेश पांडे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. रितेश पांडे ने भोजपुरी सिनेमा को एक से एक सुपरहिट गाने और फिल्में तोहफे में दी हैं. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने कुछ सालों में खूब नाम कमाया है. यूं तो रितेश पांडे के भोजपुरी सिनेमा में लाखों फैन है लेकिन क्या आप जानते हैं आपके रितेश पांडे किसके फैन हैं. एक दफा जब रितेश पांडे से खेसारी और पवन सिंह को लेकर सवाल किया गया था तो रितेश पांडे ने इन दोनों में से किसी एक को चूस ना करते हुए भोजपुरी सिनेमा के नामी कलाकारों की स्ट्रेंथ के बारे में बात की थी.
निरहुआ को लेकर क्या बोले रितेश पांडे
रितेश पांडे ने बात करते हुए बताया था कि उन्हें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) की कॉमेडी बेहद पसंद है. तो वहीं पवन सिंह (Pawan Singh)का एक्शन उन्हें रोमांच भरा लगता है. निरहुआ की खूबी बताते हुए रितेश पांडे ने बताया था कि जब भी सिनेमाई पर्दे पर निरहुआ (Nirahua) कोई पारिवारिक या इमोशनल ड्रामा फिल्म लेकर आते हैं तो वो उनके कदरदान बन जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा के इन तीन नामी कलाकारों की खूबियां बताते हुए रितेश पांडे ने दर्शकों को खुश कर दिया है.
रिकॉर्ड सेट करने के लिए मशहूर हैं रितेश पांडे
रितेश पांडे इन दिनों अपने होली पर रिलीज किए गए धमाकेदार गानों की वजह से खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. लगातार एक के बाद एक सुपरहिट गाने देने वाले रितेश पांडे फिर एक बार ट्रेंडिंग लिस्ट में छाए हुए नजर आ रहे हैं. रितेश पांडे ने बेहद कम वक्त में खूब नाम कमाया है. रितेश पांडे के गानों की बात करें तो एक्टर के गाने सॉन्ग 100 मिलियन या 200 मिलियन नहीं चलते बल्कि इनके गाने तो 900 मिलियन व्यूज के आंकड़े पार कर जाते हैं. लगातार एक के बाद एक रिकॉर्ड सेट करते हुए रितेश पांडे की पॉपुलैरिटी में भी खूब इजाफा देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र, छोटी अनु को ढाल बनाकर अपने इरादे में होगी कामयाब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)