Sanjay Pandey Bought Nirahua Bungalow : भोजपुरी जगत के सुपर हीरो निरहुआ जब भी फिल्मी पर्दे पर अपनी हसीना को बचाने पहुंचते हैं तो उनके सामने हमेशा एक खूंखार विलेन खड़ा नजर आता है, और निरहुआ के सामने इस खूंखार विलेन की भूमिका ज्यादातर फिल्मी पर्दे पर संजय पांडे ने निभाई है. जिस तरह संजय पांडे फिल्मी पर्दे पर निरहुआ से उनकी हीरोइन को छीनने की पूरी प्लानिंग करते नजर आते हैं, तो वहीं असल जिंदगी में भी अब कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संजय पांडे (Sanjay Pandey) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने निरहुआ और प्रवेश लाल यादव के आशियाने के कागजात अपने नाम करवा लिए हैं.
संजय पांडे ने खरीदा निरहुआ का आशियाना
जी हां संजय पांडे ने हाल ही में निरहुआ (Nirahua) के दो मंजिला आशियाने के सामने खड़े हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि - दोस्तों दिनेश लाल यादव और प्रवेश लाल यादव जी की यह बिल्डिंग मैंने चंद्रकांत यादव से खरीद ली. अब यह मेरी है... संजय पांडे की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस काफी हैरान नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर प्रवेश लाल यादव संजय पांडे की इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी बनाकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में संजय पांडे चंद्रकांत यादव से बोलते नजर आ रहे हैं कि अगर वह इस बिल्डिंग के 10 लाख रुपए और मांगते तो वो उन्हें खुशी खुशी दे देते.
वायरल हुआ संजय पांडे का वीडियो
वीडियो पर जब प्रवेश लाल यादव ने कमेंट किया तो भोजपुरी के विलेन कैसे खुद को रिप्लाई करने से रोक पाते. प्रवेश लाल यादव के कमेंट पर संजय पांडे ने कमेंट करते हुए लिखा कि अपनी बिल्डिंग की देखभाल करने के लिए आपने गलत आदमी को चुना था. जिसके बाद चंद्रकांत यादव ने कमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा- अपने ही आदमी को बेचा हूं घर का माल घर में है.. सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार किए मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.