Bhojpuri Actor Sanjay Pandey Negative Roles: भोजपुरी सिनेमा में अपने नेगेटिव किरदार से पहचान बनाने वाले संजय पांडे (Sanjay Pandey) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. संजय पांडे को आपने भोजपुरी सिनेमा की हर दूसरी फिल्म में विलेन के किरदार में देखा होगा. संजय पांडे को हमेशा से ही उनके नेगेटिव रोल के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. संजय पांडे ने एक दफा अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सगाई के बाद जब उनकी सासू मां ने उनका नेगेटिव किरदार देखा तो उनका रिएक्शन कैसा रहा था.
अपने इस इंटरव्यू में संजय पांडे ने बताया था कि उनकी अरेंज मैरिज थी और उनकी सासु मां को वो बहुत पसंद थे लेकिन सगाई के बाद उनके निभाए गए एक पुलिस ऑफिसर का किरदार उनकी सासू मां ने टीवी पर देख लिया था. अब आप सोच रहे होंगे कि पुलिस ऑफिसर का किरदार है तो रिएक्शन तो अच्छा ही आया होगा. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म में संजय पांडे ने जिस पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था वह करप्ट था, गुंडागर्दी करता था.
संजय पांडे की सासू मां ने जब संजय को पर्दे पर इस किरदार में देखा तो वह उनसे कहती हैं कि अगर वह किरदार वह सगाई से पहले देख लेती तो शादी के लिए बिल्कुल भी हां नहीं करती. संजय पांडे ने अपने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि कैसे स्क्रीन पर उनको पिटता देख दर्शकों को बेहद मजा आता था. संजय पांडे की माने तो उस दौरान दर्शकों को विलेन की पिटाई देखने में खूब मजा आया करता था. वह हीरो को पर्दे पर एक्शन करता देख काफी खुश होते थे. जिस वजह से उनको उनके किरदारों के लिए खूब गालियां भी पड़ती थीं.
यह भी पढ़ें- भयानक एक्सीडेंट के बाद मौत के मुंह से बाहर आईं मॉडल Aeshra Patel, अब करेंगी वेब सीरीज से वापसी