Yash Kumarr And Nidhi Jha Talks About Pulwama Attack: भोजपुरी जगत की सबसे रोमांटिक जोड़ी में यश कुमार और उनकी दूसरी पत्नी निधि झा का नाम शुमार होता है. निधि झा अक्सर यश कुमार के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उनपर अपनी जान न्योछावर करती दिखाई देती हैं. यह जोड़ी हर दिन प्यार के रंग में रंगे रंग देती है. यूं तो निधि झा ने यश कुमार के साथ शादी के बाद अपना पहला हग डे, किस डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे धूमधाम से मनाया लेकिन फैंस यश कुमार (Yash Kumarr) की लेटेस्ट वीडियो देखकर काफी हैरान हुए हैं. फैंस जानना चाहते हैं ऐसा क्या हो गया जो यश कुमार ने वैलेंटाइन डे को काला दिवस बताया है.
वैलेंटाइन डे को यश कुमार ने क्यों बुलाया 'काला दिवस'
यश कुमार ने पत्नी निधि झा के साथ वैलेंटाइन डे ना मनाते हुए इस दिन उन शहीद सैनिकों को याद किया है जो 14 फरवरी को पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे. यश कुमार ने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- 14 फरवरी पुलवामा अटैक में शहीद हुए सभी वीर जवानों को यश कुमार और निधि झा की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि... वीडियो में यश कुमार बोलते नजर आए की आज 14 फरवरी है, कहा जाए तो आज वैलेंटाइन डे है.. आज ना जाने देश के कितने यंगस्टर्स इस दिन को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बढ़-चढ़कर मना रहे हैं.
यश कुमार ने इस दिन को काला दिवस बताते हुए कहा कि "यूं तो लोग इसे धूमधाम से मना रहे हैं लेकिन सही मायने में यह वैलेंटाइन डे नहीं हिंदुस्तान के लिए एक काला दिवस है. क्योंकि आज ही के दिन पुलवामा अटैक में ना जाने हमारे कितने जवान शहीद हुए थे. यश कुमार और निधि झा मिश्रा की तरफ से, उन जवानों को हमारी तरफ से कोटि-कोटि श्रद्धांजलि... और उनके परिवार के लिए, आप लोग महान हैं जो ऐसे सपूत आपके घर में जन्म लिए.. जिन्होंने देश के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए। वैलेंटाइन डे नॉर्मली प्रेम दिवस है, यह त्यौहार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ साथ, अपनी मां को भी हैप्पी वैलेंटाइन डे बोलकर मना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: -Madhubala के हैं फैन...तो वैलेंटाइन डे के दिन OTT पर भूल से भी एक्ट्रेस की इन मूवीज को न करें मिस