Yash Kumarr से तलाक के बाद क्या सिंगल हैं Anjana Singh , भोजपुरी स्टार्स ऐसे बिता रही हैं जिंदगी
Bhojpuri News: यश कुमार और अंजना सिंह के तलाक के बाद यश तो निधि झा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं, लेकिन क्या एक्ट्रेस अभी भी सिंगल हैं पढ़िए इस रिपोर्ट में..
Bhojpuri Actress Anjana singh Relationship Update: ग्लैमर वर्ल्ड में जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतनी ही जल्दी यह रिश्ते टूट भी जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा में भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने दोबारा प्यार में पड़कर अपने पहले प्यार को अलविदा कह डाला. यश कुमार उन्हीं चुनिंदा सितारों में से एक हैं. यश कुमार और अंजना सिंह की रोमांटिक लव स्टोरी से आप सब रूबरू होंगे. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. लेकिन निधि झा ने जब यश की जिंदगी में कदम रखा तो अंजना सिंह और यश कुमार (Yash Kumarr) के बीच तनाव पैदा होना शुरू हो गया था.
अंजना सिंह (Anjana Singh) और यश कुमार का यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया और दोनों ने एक दूसरे को तलाक देकर अपनी राहें जुदा कर लीं. जहां यश कुमार जिंदगी में आगे बढ़ते हुए निधि झा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं तो वही अंजना सिंह आजकल सिंगल है या नहीं यह हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं.
यश कुमार से तलाक के बाद इन दिनों अंजना सिंह अपनी बेटी के साथ लखनऊ में रह रही हैं. इन दिनों अंजना सिंह अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने काम और अपनी बेटी को दे रही हैं. पति से तलाक के बाद अंजना सिंह सिंगल लाइफ इंजॉय कर रही हैं. धीरे-धीरे जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए एक्ट्रेस अंजना सिंह ने अपनी बेटी को ही अपनी दुनिया बना लिया है. एक्ट्रेस दिन रात मेहनत कर उनके भविष्य की प्लानिंग कर रही हैं.
अंजना सिंह ने दोबारा शादी करने को लेकर हाल फिलहाल में कुछ नहीं कहा है. अंजना सिंह अक्सर डेली लाइफ अपडेट अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती नजर आती हैं. अंजना सिंह इन दिनों एक के बाद एक धमाकेदार भोजपुरी फिल्मों में काम करती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें- पत्नी Deepika Padukone से काम निकलवाने के लिए यूं मस्का लगाते हैं रणवीर, बोले- 'गृहस्थी में ऐसा करना पड़ता है'