Bhojpuri News: पति Yash Kumarr से घर के काम करवाती हैं Nidhi Jha, दूसरी शादी में कुछ ऐसा है एक्टर का हाल
Yash-Nidhi Video: यश कुमार निधि झा से बेपनाह प्यार करते हैं. और इस बेपनाह प्यार के चलते यश कुमार को क्या कुछ नहीं करना पड़ता वो आप वायरल वीडियो में देखिए .
Yash kumarr Shares funny video with Wife Nidhi jha: जब भी भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट लवेबल जोड़ियों का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में यश कुमार और निधि झा का नाम जरूर शुमार होता है. कहते हैं जिंदगी में प्यार सिर्फ एक बार होता है लेकिन यश कुमार के मामले में यह माजरा थोड़ा सा उल्टा पड़ गया है. अंजना सिंह को तलाक देने के बाद जब यश कुमार की जिंदगी में निधि झा आईं तो एक्टर के दिल में फिर से प्यार की घंटी बज गई. निधि झा (Nidhi Jha) से दूसरी शादी रचाने के लिए यश कुमार (Yash Kumarr) पूरी दुनिया से लड़े हैं. और अब यह दोनों एक दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिताते नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शादी के बाद यश कुमार किस हाल में जी रहे हैं अगर नहीं तो पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट.
यश कुमार और निधि झा की मजेदार वीडियो
हाल ही में यश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी निधि झा के साथ एक वीडियो शेयर की है यश कुमार इस वीडियो में पहले राजा की तरह अपने ठाट दिखाते नजर आ रहे हैं लेकिन जैसे ही पत्नी फ्रेम में आती है तो एक्टर की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है. यश कुमार पहले बोल रहे हैं कि आज तक ऐसी कोई रानी पैदा नहीं हुई जो मुझ जैसे बादशाह को अपना गुलाम बना सके. जिसके बाद निधि झा फ्रेम में आती हैं और बोलती हैं यह बकवास खत्म हो गई हो तो आलू उबालकर उसके पराठे बना लो. मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए यश कुमार ने लिखा कि इस वीडियो को अंत तक जरूर देखिएगा साथ ही साथ एक्टर ने रोने वाली इमोजी बनाकर अपने दिल के जज्बात जग जाहिर किए हैं.
View this post on Instagram
यश कुमार निधि झा के साथ ऐसे ही कई मजेदार वीडियोस रोजाना इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं. उनके चाहने वालों को भी यश कुमार की वीडियो काफी पसंद आई है. इस वीडियो को 15000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है की बीवी का खौफ बाबू भैया. इन दोनों की ऐसी ही मजेदार वीडियो देखने का इंतजार उनके चाहने वाले टकटकी लगाए करते हैं.
ये भी पढ़ें: Sara अपने Ex कार्तिक के साथ करना चाहती हैं फिर से रोमांस! एक्ट्रेस ने Aashiqui 3 में काम करने की जताई इच्छा