Bhojpuri News: किसी ने बेचे बल्ब तो किसी ने बेचा दूध, जानिए एक्टर बनने से पहले क्या करते थे आपके चहीते भोजपुरी स्टार्स
Bhojpuri Stars: आज हम इस खबर में उन भोजपुरी सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है, जिसके लिए उन्होंने सालों साल कड़ी मशक्कत भी की है.
Bhojpuri Actors Profession Before Entering Bhojpuri Industry : भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों गिने-चुने सितारे हैं जो इंडस्ट्री पर अपना डंका बजाते नजर आ रहे हैं. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के उन नामी सितारों के बारे में जिन्होंने फिल्मी नगरी में कदम रखने से पहले परिवार पालने के लिए खूब मशक्कत की है. जी हां उन्होंने दूध बेचने से लेकर बल्ब लगाने तक का काम किया है. खेसारी लाल यादव और रवि किशन के अलावा इस खबर में हम आपको उन एक्टर के प्रोफेशन के बारे में बताएंगे जिसको जानने के बाद आप इन एक्टर की स्ट्रगल स्टोरी सुनकर काफी इंस्पायर्ड हो जाएंगे. तो चलिए बिना किसी देरी के साथ बात करते हैं भोजपुरी सितारों की स्ट्रगल स्टोरी की.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)
खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले दूध बेचने से लेकर खेत में खेती और लिट्टी चोखा तक बेचा है. परिवार वालों का पेट पालने के लिए खेसारी लाल यादव को दूध बेचने के दौरान हेरा फेरी भी करनी पड़ती थी. वह दूध में पानी मिलाकर बेचा करते थे.
यश कुमार (Yash Kumarr)
बहुत कम लोग जानते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्शन हीरो यश कुमार ने अपनी स्ट्रगल भरी जिंदगी में दो वक्त की रोटी के लिए बल्ब तक बेचे हैं. कई बार तो यश कुमार के पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वह खाना खा सके लेकिन वह अपना पेट पालने के लिए इस दौरान मंदिर के बाहर चले जाया करते थे.
रवि किशन (Ravi Kishan)
रवि किशन की स्ट्रगल स्टोरी से हर कोई वाकिफ है. रवि किशन अपने पुराने दिनों को अक्सर याद करते रहते हैं. एक्टर दर्शकों को खुद से जोड़े रखते हैं. रवि किशन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में अपनी मां को साड़ी दिलवाने के लिए घर घर अखबार बेचे थे.
अवधेश मिश्रा
भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर विलेन अवधेश मिश्रा ड्राइवर की नौकरी कर चुके हैं. इस दौरान उनकी पत्नी ने घर का खर्च चलाने के लिए स्कूल में टीचर की नौकरी करनी शुरू कर दी थी.
निरहुआ
भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ के नाम से पहचाने जाने वाले मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव ने बचपन से खूब स्ट्रगल किया है. उन्होंने कम उम्र से स्टेज शो करना शुरू कर दिया था. वो स्टेज शो करते हुए घर का खर्चा चलाया करते थे. वो मीलों पैदल चलकर शो पर पहुंचा करते थे ताकी कुछ पैसे बच सकें.
ये भी पढ़ें:-Salman Khan On Death Threat: 'मै सब का भाई नहीं हूं...' सलमान खान ने जान से मारने की मिली धमकी मिलने पर तोड़ी चुप्पी