Aamrapali Dubey से सीखें घर में देसी पिज्जा बनाना, वीडियो देख आ जाएगा मुंह में पानी
Home Made Pizza recipe : अगर आप भी बाहर से पिज्जा मंगाने की बजाए घर में पिज्जा बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. यहां आप अपनी फेवरेट हीरोइन को देसी पिज्जा बनाते देख सकते हैं.
![Aamrapali Dubey से सीखें घर में देसी पिज्जा बनाना, वीडियो देख आ जाएगा मुंह में पानी Bhojpuri Actress Aamrapali Dubey Cooking video in which she shared Home Made Pizza recipe Aamrapali Dubey से सीखें घर में देसी पिज्जा बनाना, वीडियो देख आ जाएगा मुंह में पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/237ea7658ba02d085c5ba0523c1e347f1682670088525354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamrapali Dubey Shares Home Made Pizza recipe : भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) को हमेशा से ही दर्शकों के साथ जुड़े रहना पसंद रहा है. आम्रपाली दुबे की सादगी हमेशा से ही लोगों को खूब भाई है. आम्रपाली दुबे ने जब अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी तो वह अक्सर कुकिंग वीडियोस बनाते हुए दर्शकों को नई नई रेसिपी सिखाया करती थीं. अपने कुकिंग वीडियोस में आम्रपाली दुबे ने लोगों को होममेड देसी पिज़्ज़ा (Pizza Recipe) बनाना भी सिखाया है, जिसको खाने के बाद मुंह से सिर्फ एक ही आवाज निकलती है और वह है -मन करे कच देना खाली...
आम्रपाली से सीखें देसी पिज्जा बनाना
2 साल पहले आम्रपाली दुबे ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देसी पिज्जा बनाने की रेसिपी शेयर की थी. जिसके साथ उन्होंने अपने घर और किचन की खूबसूरत झलक भी दिखाई थी. अपने मॉड्यूलर किचन में आम्रपाली दुबे ने पैन पिज़्ज़ा बनाया था. उन्होंने पिज़्ज़ा का बेस भी खुद अपने हाथों से ही तैयार किया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सारी सब्जियों को चॉप कर चीज की टॉपिंग के साथ एक्ट्रेस ने देसी पिज्जा को रेस्टोरेंट वाला टच दिया है.
देखिए देसी पिज्जा की शानदार रेसिपी
सबसे पहले आम्रपाली ने दो कप गेहूं के आटे, एक कप मैदा, एक छोटी चम्मच नमक, आधा छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर, दो चम्मच दही, एक चम्मच ओरिगेनो पाउडर और थोड़ा सा ऑलिव ऑइल यूज करते हुए पिज़्ज़ा का बेस तैयार किया. पिज़्ज़ा की टॉपिंग के लिए उन्होने टमाटर, शिमला मिर्च , प्याज को काटा साथ ही कॉर्न और मशरूम भी टॉपिंग में एड किए. इस पिज़्ज़ा की पूरी रेसिपी आम्रपाली दुबे ने स्टेप बाय स्टेप अपने दर्शकों को समझाई है. साथ ही मजेदार पिज़्ज़ा के स्वाद का मजा भी लिया. ऐसे में आप वीडियो देखते हुए इस देसी पिज्जा को अपने घर में बनाकर काफी पैसे बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-'वो महान होंगे लेकिन मैं उनसे...' जब ऑन कैमरा शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के लिए कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)