Aamrapali Dubey Fan Moment: बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के सितारों की दीवानगी का नजारा तो आपने कई दफा देखा होगा लेकिन आज खुद निरहुआ की हीरोइन आम्रपाली दुबे आपको अपने सरफिरे फैन की एक सरफिरी मांग बताने जा रही हैं. आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री में से एक हैं. निरहुआ के साथ हर दूसरी फिल्म में नजर आने वाली आम्रपाली दुबे ने एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आज भी निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली (Aamrapali Dubey) एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं और सिनेमाई पर्दे पर इनका नाम जुड़ता नजर आता है. आम्रपाली दुबे ने एबीपी को दिए गए इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया था साथ ही साथ अपने फैन मूमेंट का एक मजेदार किस्सा भी बताया था.
आम्रपाली दुबे ने प्रमोशन के दौरान का एक किस्सा बताते हुए कहा कि हम बिहार में फिल्म को प्रमोट करने गए थे ऐसे में हम थिएटर वाले रास्ते से निकले ही थे आप 500 मीटर की दूरी पर थोड़ी सी स्पीड बढ़ाई ही थी कि सामने हमें रोड पर एक इंसान लेटा हुआ मिला. हमने अपनी गाड़ी को रोका और उतर का पूछा कि क्या हुआ भाई नीचे क्यों लेटे हो, ऐसे में वह चाहने वाला निरहुआ और आम्रपाली दुबे से जमीन पर लेटे हुए मांग करने लगा कि आप मुझे सेल्फी दे दो... आम्रपाली दुबे ने बोला हां हा ले लो पर ऐसे नीचे रोड पर क्यों लेटे हो... इसको सुनने के बाद फैन बोलता है 'नहीं नहीं अगर आपने मुझे सेल्फी नहीं दी तो आपको मेरी लाश से गुज़र कर जाना होगा'
आम्रपाली दुबे को अपने चाहने वाले का नाम भी याद है. इंटरव्यू में बात करते हुए आम्रपाली दुबे ने बताया कि उस लड़के का नाम था साहिल हिंदुस्तानी, उसने निरहुआ जी की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी देखने के बाद अपने नाम के आगे भी हिंदुस्तानी लगा लिया था. साथ ही साथ अपने इस इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे ने कहा कि साहिल हिंदुस्तानी हमें आपकी हरकतें याद हैं. अगर आप यह इंटरव्यू देख रहे हैं तो किसी के साथ भी फिर से ऐसा मत कीजिएगा...
यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम