Aamrapali Dubey बनीं 'रिक्शेवाली', 'विद्या' के फर्स्ट लुक को देख फैंस को आई निरहुआ की याद
Vidya: सादगी भरे लिबास में आम्रपाली दुबे के चेहरे की मुस्कान उनकी रौनक बढ़ाती नजर आ रही हैं.
Aamrapali Dubey Film Vidya First Look Out: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट लवेबल एक्ट्रेसेस में से एक आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) इन दिनों अपने नए लुक के चलते सुर्खियों के बाजार में छाई हुई हैं. आम्रपाली दुबे ने हाल ही में विद्या का फर्स्ट लुक अपने दर्शकों के साथ शेयर किया है. इस पोस्टर में आम्रपाली दुबे रिक्शावाली का किरदार निभा रही हैं. रिक्शा वाली के गेटअप में आम्रपाली को देख उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे हैं. कमेंट बॉक्स में आम्रपाली दुबे की तारीफ में फैंस शायरियां लिखते नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ आम्रपाली दुबे को इस किरदार में देख उनके चाहने वाले निरहुआ को भी याद कर रहे हैं. आम्रपाली दुबे का यह नॉन ग्लैमरस लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
सादगी भरे लिबास में आम्रपाली दुबे के चेहरे की मुस्कान उनकी रौनक बढ़ाती नजर आ रही हैं. इस किरदार में आम्रपाली दुबे कड़ी मशक्कत करते हुए अपने पैरों पर खड़ी होती नजर आएंगी. जैसे ही आम्रपाली दुबे ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया वैसे ही हर तरह सिर्फ और सिर्फ आम्रपाली दुबे की ही चर्चा होने लगी. इस फिल्म का टाइटल विद्या रखा गया है.
View this post on Instagram
आम्रपाली दुबे की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए हजारों चाहने वालों ने इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही सुपर डुपर हिट बता दिया है. जानकारी के लिए बता दें, आम्रपाली दुबे की इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं. इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं. आम्रपाली दुबे का यह पोस्ट देख केवल फैंस में ही नहीं बल्कि भोजपुरी स्टार्स ने भी कमेंट कर आम्रपाली को मुबारकबाद दी है. पॉपुलर एक्टर देव सिंह ने कमेंट करते हुए कांग्रेचुलेशन लिखा है. तो वही आदित्य ओझा ने कमेंट करते हुए आम्रपाली दुबे के इस पोस्टर को अमेजिंग बताया है.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt Delivery: इस अस्पताल में आलिया भट्ट देंगी कपूर खानदान के नए सदस्य को जन्म, ससुर ऋषि कपूर से है कनेक्शन