Bhojpuri News: जानिए सेट पर Aamrapali Dubey को क्या कहकर पुकारते हैं Nirahua, खास दोस्ती की मिसाल है इनकी जोड़ी
Aamrapali-Nirahua: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की दोस्ती का एक ऐसा किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जो निरहुआ के चाहने वालों को सुनकर उन पर गर्व होगा... पढ़िए क्या है वह किस्सा
![Bhojpuri News: जानिए सेट पर Aamrapali Dubey को क्या कहकर पुकारते हैं Nirahua, खास दोस्ती की मिसाल है इनकी जोड़ी Bhojpuri Actress Aamrapali Dubey Interview with Abp Nirahua talks formally on film set with Aamrapali know the reason Bhojpuri News: जानिए सेट पर Aamrapali Dubey को क्या कहकर पुकारते हैं Nirahua, खास दोस्ती की मिसाल है इनकी जोड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/4cd9824a1fa9487fc0097b05150565241672803753505354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Actress Aamrapali Dubey Interview: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है. सालों पहले हुई इनकी मुलाकात आज एक गहरी दोस्ती में बदल चुकी है. आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और निरहुआ को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैंस हमेशा टकटकी लगाए इनकी नई पिक्चरों का इंतजार करते रहते हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने जिस फिल्म में एक साथ काम किया है वह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. पर्दे पर ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक दूसरे की बेहद रिस्पेक्ट करते हैं और इनकी रिस्पेक्ट से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में आम्रपाली दुबे ने एबीपी से हुई बातचीत ने बताया था.
गहरी दोस्ती होने के बाद भी आम्रपाली दुबे को निरहुआ (Nirahua) सेट पर आम्रपाली जी कहकर पुकारते हैं उनके नाम में हमेशा जी या मैडम जरूर लगाते हैं, और इसकी वजह भी काफी खास है. आम्रपाली दुबे ने बताया कि जब एक दफा उन्होंने निरहुआ से पूछा कि वह इतने अच्छे दोस्त हैं लेकिन फिर भी वह सेट पर आकर इतने फॉर्मल क्यों हो जाते हैं. ऐसे में निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "अगर मैं आपको आम्रपाली या कुछ और कह कर पुकार लूंगा तो सेट पर खड़े लोगों को भी आपको मैम की बजाय कुछ और कहने का मौका मिल जाएगा."
आम्रपाली दुबे निरहुआ को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं. निरहुआ के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हुए आम्रपाली ने उन्हें अपना नंबर वन को-स्टार बताया है. टीवी पर एक के बाद एक सुपरहिट सीरियल का हिस्सा रह चुकीं आम्रपाली दुबे की दादी भी चाहती थीं कि वह निरहुआ के साथ फिल्मों में काम करें...अक्सर उनकी दादी निरहुआ की फिल्मों को उन्हें बार-बार दिखाया करती थीं. राजनीति की दुनिया में बिजी होने के बाद भी निरहुआ आम्रपाली दुबे के साथ अक्सर स्पॉट किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं Ajay Devgn की बेटी न्यासा देवगन, जानिए क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)