Pawan Singh से क्यों डरती हैं Nirahua की हीरोइन, जानिए कैसी है Aamrapali Dubey संग पावर स्टार की बॉन्डिंग?
Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे ने अपने इस इंटरव्यू में पवन सिंह को डरावना बताया है. जाने क्या है वह बता जिसके चलते आम्रपाली दुबे पवन सिंह से डरती हैं.
![Pawan Singh से क्यों डरती हैं Nirahua की हीरोइन, जानिए कैसी है Aamrapali Dubey संग पावर स्टार की बॉन्डिंग? Bhojpuri Actress Aamrapali dubey sacred with pawan singh actress exclusive interview with ent live Pawan Singh से क्यों डरती हैं Nirahua की हीरोइन, जानिए कैसी है Aamrapali Dubey संग पावर स्टार की बॉन्डिंग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/8d2eb9df43b3df53c3964b9a4f958d601672401126786354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Star Aamrapali Dubey Interview: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह भोजपुरी जगत के ऐसे सितारे हैं जिनके सामने आने से कई सितारे थरथर कांप जाते हैं. पवन सिंह का रोब ही कुछ ऐसा है कि सामने खड़ी जनता के सामने चुप्पी साधे खड़ी रह जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लिस्ट में निरहुआ के हीरोइन का नाम भी शुमार होता है.
जी हां हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की. आम्रपाली दुबे ने एबीपी को दिए हुए इंटरव्यू में यह बात खुद कुबूली थी कि वह पावरस्टार पवन सिंह से डरती हैं, लेकिन बात यहां पर यह उठती है कि वह वजह क्या है जिसके चलते आम्रपाली को पवन सिंह से डर लगता है. तो चलिए इस वजह को जानने के लिए पढ़िए अंत तक यह पूरी रिपोर्ट.
एबीपी लाइव को दिए गए इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे ने एक रैपिड फायर राउंड खेला था जहां पर उन्होंने फिल्मी सितारों के बारे में अपनी राय देनी थी. ऐसे में जब रिपोर्टर ने आम्रपाली दुबे से पवन सिंह के बारे में पूछा ऐसे में एक्ट्रेस का सबसे पहला रिएक्शन काफी शॉकिंग था . पवन सिंह के बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने बताया था कि वह कभी-कभी कई बार उनसे काफी डर जाती हैं.
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ को एक अच्छा दोस्त बताया तो वहीं पवन सिंह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्कैरी समटाइम... ऐसे में जब उनसे इस बात का रीजन पूछा गया तो आम्रपाली हंसते हुए कहती हैं कि 'अरे कभी सेट पर आती हूं तो वह ऐसे कहते हैं और पंडित जी का हाल बा...यह सुनकर मैं ही डर जाती हूं, मुझे ही ग्रीट कर रहे हैं और मैं डर जाती हूं...मैं डर डर के बोलती हूं हां ठीक है,आप ठीक हो ना.. वह बहुत अच्छे इंसान हैं लेकिन वह बहुत मूडी हैं... वह कभी भी अपनी नींद से कंप्रोमाइज नहीं करते हैं. मिस्टर पवन सिंह जी अपना नींद किसी के लिए भी नहीं छोड़ेंगे...इस इंटरव्यू में सुनिए आम्रपाली से जुड़े कई और मजेदार किस्से.
यह भी पढ़ें - Hardik Pandya ने 'रॉकी भाई' के साथ शेयर कीं फोटोज, कैप्शन में क्यों लिखा केजीएफ 3?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)