Aamrapali Dubey को याद है अपने सिरफिरे फैन का नाम, पढ़िए क्या था वो कारनामा जिसको देख एक्ट्रेस हुई थी हैरान-परेशान
Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे ने एबीपी न्यूज से हुई खास बातचीत में अपने क्रेजी फैन का एक मजेदार किस्सा सुनाया था, जिसको सुन यकीनन आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.
![Aamrapali Dubey को याद है अपने सिरफिरे फैन का नाम, पढ़िए क्या था वो कारनामा जिसको देख एक्ट्रेस हुई थी हैरान-परेशान Bhojpuri Actress Aamrapali dubey Talks About Her Crazy fan moment know the funny fan moment Aamrapali Dubey को याद है अपने सिरफिरे फैन का नाम, पढ़िए क्या था वो कारनामा जिसको देख एक्ट्रेस हुई थी हैरान-परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/e0ab8eeb4e4a0d07389bb10f8fa13be31678596839934354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamrapali dubey Talks About Her Crazy fan moment: आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था और तब से आज तक वह हर दूसरी फिल्म में उन्हीं के साथ नजर आती हैं. निरहुआ के साथ-साथ आम्रपाली दुबे भी आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली आम्रपाली दुबे से लाखों नौजवान शादी करना चाहते हैं. लेकिन एक्ट्रेस 30 की उम्र का आंकड़ा पार करने के बाद भी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
आम्रपाली दुबे का हाल फिलहाल में शादी करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन फैंस उन्हें दुल्हनिया बनता देखने के लिए काफी बेकरार नजर आ रहे हैं. आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के लाखों चाहने वाले उनकी एक नजर देखने के लिए टकटकी लगाए इंतजार करते नजर आते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों को आम्रपाली दुबे से आमने-सामने मिलने का मौका मिलता है.
आम्रपाली दुबे का क्रेजी फैन मोमेंट
आज हम आपको आम्रपाली दुबे के एक ऐसे ही क्रेजी फैन मूमेंट का किस्सा बताने जा रहे हैं जो आम्रपाली ने खुद एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में बताया था. आम्रपाली दुबे रोजाना अपने हजारों चाहने वालों से मिलती हैं लेकिन एक फैन ऐसा है जिसका नाम आम्रपाली दुबे कभी नहीं भूल सकतीं. आम्रपाली दुबे ने अपने सरफिरे फैन का किस्सा बताते हुए कहा था कि वह फैन हमारी गाड़ी के सामने आकर लेट गया था मुझे आज तक उसका नाम याद है. हम थिएटर से प्रमोशन करके निकल रहे थे कि हमें रास्ते में रोड पर एक नौजवान लेटा नजर आया.
आम्रपाली दुबे ने आगे बताया- रोड पर नौजवान लड़के को लेटा हुआ देख हमने गाड़ी रोकी और हम गाड़ी से निकले. हमने पूछा क्या हुआ तो बोलता मुझे नहीं पता आप लोग सेल्फी दीजिए मुझे. मैंने बोला अच्छा ले लेना पर ऐसे रोड पर क्यों लेटे हो. बोलता नहीं अगर आप सेल्फी नहीं दोगे तो मेरी लाश से गुजर कर जाना पड़ेगा. मुझे आज तक याद है उसका नाम है साहिल हिंदुस्तानी. निरहुआ हिंदुस्तानी देखने के बाद उसने अपने नाम के आगे हिंदुस्तानी लगा लिया था. एक्ट्रेस ने आगे कहा साहिल हिंदुस्तानी हमें आपकी हरकतें याद हैं प्लीज आप आगे किसी के साथ ऐसा मत कीजिएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)