Aamrapali Dubey Popular Tv shows : भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने खूब नाम कमाया है. आज आम्रपाली दुबे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. निरहुआ की हीरोइन ने दर्शकों के बीच खूब पापुलैरिटी तो हासिल की ही है साथ ही एक्ट्रेस की बेबाकी हमेशा से ही भोजपुरी इंडस्ट्री में भी छाई रही है. क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाली आम्रपाली दुबे ने छोटे पर्दे पर भी खूब धमक जमाई है. आम्रपाली दुबे ने अपने करियर के शुरुआती दौर में टीवी जगत में कई पॉपुलर शोज में अहम किरदार निभाए हैं. इस रिपोर्ट में पढ़िए इन पॉपुलर टीवी शोज के नाम.


आम्रपाली दुबे ने टीवी जगत में खूब कमाया नाम 


आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी शो 'रहने है तेरे पलकों की छांव में' से की थी. इसके साथ - साथ आम्रपाली ने 'मायका', 'सात फेरे' जैसे कई टीवी शोज में भी अहम किरदार निभाया है. इन टीवी शोज में नजर आने के बाद ही आम्रपाली दुबे को भोजपुरी सिनेमा से ऑफर्स आने लगे थे. केवल भोजपुरी सिनेमा और टीवी जगत ही नहीं बल्कि आम्रपाली दुबे ने तो सोशल मीडिया पर भी अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग जमा रखी है. 






सोशल मिडिया पर है आम्रपाली दुबे की तगड़ी फैन फॉलोइंग 


आम्रपाली दुबे कि कोई भी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. आम्रपाली दुबे भी अपने फैंस के साथ अपनी डेली लाइफ अपडेट शेयर करती नजर आती हैं. आम्रपाली दुबे ने अपना फिल्मी डेब्यू फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी से किया था. इस फिल्म में आम्रपाली निरहुआ के साथ नजर आई थीं. इसी फिल्म से दिनेश लाल यादव को लोग निरहुआ के नाम से पुकारने लगे थे.


यह भी पढ़ें- Divya Agarwal Wedding: दिव्या अग्रवाल ने सगाई के बाद अब वेडिंग प्लान की दी जानकारी, बताया अपूर्व पडगांवकर संग कब लेंगी सात फेरे