Akanksha Dubey Suicide Case Latest Update: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे जिसने रविवार सुबह वाराणसी के एक होटल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है, उसकी सुसाइड मिस्ट्री हर किसी की जुबान पर चढ़ी हुई नजर आ रही है. एक्ट्रेस की मौत को लेकर कई लोग कई बातें कह रहे हैं. ऐसे में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने आकांक्षा दुबे के मां बाप के लिए आवाज उठाते हुए लोगों से झूठी अफवाह ना फैलाने की विनती की है.

वाराणसी में जब आकांक्षा दुबे शूटिंग करने के लिए पहुंची थीं तो इस दौरान एक्ट्रेस ने अक्षरा सिंह को मैसेज करके पूछा था कि क्या वह वाराणसी में है. अक्षरा सिंह ने आकांक्षा दुबे का यह मैसेज खुद दर्शकों के साथ साझा किया ऐसे में जब अक्षरा सिंह ने देखा कि लोग आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं तब जाकर एक्ट्रेस ने उनके लिए आवाज उठाई.


अक्षरा सिंह ने आकांक्षा के माता-पिता के लिए उठाई आवाज...
अक्षरा सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि" कृपया करके एक लड़की के मर जाने के बाद उसे गलत साबित करने की कोशिश मत करो, घटिया लोग उसकी जान गई उससे ज्यादा यह जरूरी है कि वह नशेड़ी थी ??? मर गई तो बदचलन और जिंदा रहकर लड़ रही हो अपने लिए तो वो लड़की बहुत तेज है. किसी चीज में चैन नहीं तुम लोगों को शर्म करो.. वह तो अब रही नहीं तुम्हें सुनने के लिए... कम से कम उसके मां-बाप जीवित हैं उन पर रहम करो.'



जानकारी के लिए बता दें अक्षरा सिंह दो भाइयों की इकलौती बहन थी. आकांक्षा दुबे के पिता उन्हें आईपीएस ऑफिसर बनाना चाहते थे, लेकिन आकांक्षा के ऊपर एक्ट्रेस बनने का भूत सवार था. यश कुमार की मानें तो एक्ट्रेस बीते काफी महीनों से भोजपुरी एल्बम इंडस्ट्री से परेशान हो गई थीं वह काफी तकलीफ में थी. एक्ट्रेस ने अपने कई को-स्टार के साथ अपनी तकलीफ का जिक्र भी किया था. यश कुमार से लेकर काजल राघवानी ने एक्ट्रेस से हुई बातचीत का जिक्र अपनी पोस्ट में किया है.






 


Ram Charan Birthday: बिजनेस-एयरलाइन और अस्पताल... एक्टिंग के अलावा क्या-क्या काम करते हैं राम चरण?