Akanksha Dubey Suicide case Latest update: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे अब इस दुनिया में नहीं हैं. आकांक्षा दुबे की मौत के बाद पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री सकते में आ गई है और हर कोई आकांक्षा दुबे की याद में उनसे जुड़ी कुछ यादों को साझा कर रहा है. यश कुमार ने आकांक्षा दुबे के साथ उन वक्त को याद किया है जब एक्ट्रेस बुरे दौर से गुजर रही थीं. क्या आप जानते हैं कि आकांक्षा दुबे भोजपुरी एल्बम इंडस्ट्री से काफी परेशान हो गई थीं. जी हां यश कुमार (Yash Kumarr) की मानें तो एक्ट्रेस काफी परेशान रहा करती थीं और वह मदद की आस में उनके पास भी पहुंची थी. यश कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का दुख दुनिया वालों के सामने जाहिर किया है.


यश कुमार ने खोली भोजपुरी इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई
यश कुमार ने आकांशा दुबे के लिए वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-R.I.P. आकांक्षा दुबे जो भी हुआ वह गलत हुआ बेटा, जहां रहना खुश रहना अब. यश कुमार ने इस वीडियो में कई खुलासे किए हैं जो आज तक आपने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर नहीं सुने होंगे. यश कुमार ने वीडियो में बोला- जब मैंने बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म बनाई थी 'कसम पैदा करने वाली की 2' तब मैंने उसकी हीरोइन तुम्हें लिया था. वह तुम्हारी भी पहली फिल्म थी. जितना डेडीकेशन मैंने तुम्हें देखा था वह बहुत कम एक्ट्रेस में दिखता है. अभी 2 महीने पहले ही तो तुम मुझसे मेरे फिल्म सेट पर मिलने आई थीं. मुझे बोली कि मुझे सर काम चाहिए मैं एल्बम इंडस्ट्री से काफी परेशान आ चुकी हूं. बहुत तकलीफ में हूं...






यश कुमार ने आगे कहा- बेटा मैंने तुमसे कहा था मैं ज्यादा तो नहीं लेकिन वादा करता हूं कि मैं 3 से 4 फिल्मों में तुम्हें जरूर काम दूंगा... अब मैं 2 महीने बाद यह क्या देख रहा हूं बेटा. तुम हमारे बीच में नहीं हो क्यों ऐसी क्या तकलीफ हो जाती है यार... केवल तुम परेशान नहीं थी इन लोगों ने मुझे भी बहुत परेशान किया है. पता है तुम बहुत परेशान थीं. लेकिन इतना परेशान हो जाना कि खुद को खत्म कर लेना यह अच्छा नहीं है बेटा.. हम मंच पर आते हैं तो बोलते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री एक है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.


 


Ram Charan Birthday: बिजनेस-एयरलाइन और अस्पताल... एक्टिंग के अलावा क्या-क्या काम करते हैं राम चरण?