Yash Kumarr on Bhojpuri Industry Politics: रविवार सुबह वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दुबे का शव पाया गया. आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सुन उनकी पहली फिल्म निर्माता यश कुमार पूरी तरह से टूट चुके हैं. आकांक्षा दुबे की मौत का जिम्मेदार यश कुमार भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों को बता रहे हैं, जो सालों तक उनके पीछे भी लगे रहे थे. यश कुमार (Yash Kumarr) ने आकांक्षा दुबे की मौत के बाद वीडियो शेयर कर भोजपुरी इंडस्ट्री में चल रही उस पॉलिटिक्स से पर्दा उठाया है जो किसी भी इंसान को मिनटों में बर्बाद कर सकती है. 


यश कुमार ने उठाया इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स पर से पर्दा


वैसे इस पॉलिटिक्स का शिकार खुद यश कुमार भी हो चुके हैं. जी हां एक्टर ने बताया है कि कैसे लोग उन्हें फिल्मों से निकाल दिया करते थे सिर्फ यह कह कर कि वह सिंगर नहीं है. बड़े-बड़े हीरो के कहने पर यश कुमार के शॉट हटा दिए जाते है. साथ ही यश कुमार ने इस वीडियो में उन एक्टर के बारे में भी बात की है जो अपनी दुश्मन को जलाने के लिए 6 महीने के लिए गर्लफ्रेंड बना लिया करते थे.






आकंशा दुबे की मौत पर दुख जताते हुए यश कुमार इस वीडियो में कहते दिखे हैं कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री वालों थोड़ा शर्म करो कि लड़कियां इस्तेमाल करने की चीज नहीं बल्कि सपोर्ट करने की चीज होती हैं. कभी कोई किसी एक्टर से दुश्मनी निकालने के लिए एक 6 महीने के लिए लड़की को गर्लफ्रेंड बना लेते हैं, चारों जगह घूमेंगे... मन भर गया छोड़ देंगे. गर्लफ्रेंड बनाओ, दोस्त बनाओ, साथ में घुमाओ, मन भर गया छोड़ दो... क्योंकि वह दूसरे की बेटी है दूसरे की लड़की है.. आपके घर की नहीं है ना जब आपके घर के लड़की के साथ ऐसा होगा तब वह आपको दर्द समझ आएगा.


यश कुमार आगे कहते हैं कि मैं तो कहता हूं कि भगवान ना करें किसी भी लड़की को कोई भी तकलीफ हो... तकलीफ देने वाला कौन होता है. क्या तकलीफ थी जो आकांक्षा दुबे जैसी लड़की ने सुसाइड कर ली और ना जाने ऐसी कितनी लड़कियां है जो मेंटल डिप्रेशन में जी रही हैं. 


Ram Charan Birthday: बिजनेस-एयरलाइन और अस्पताल... एक्टिंग के अलावा क्या-क्या काम करते हैं राम चरण?