Akanksha Dubey Suicide: रानी चटर्जी और निधि झा के नहीं थम रहे आंसू, आकांक्षा दुबे की मौत ने भोजपुरी सितारों को किया निशब्द, जानिए किसने क्या कहा
Akanksha Dubey Death: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सुन भोजपुरी सितारों की आंखों से आंसू बहते नहीं रुक रहे. रानी चटर्जी से लेकर समर सिंह ने एक्ट्रेस के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.
![Akanksha Dubey Suicide: रानी चटर्जी और निधि झा के नहीं थम रहे आंसू, आकांक्षा दुबे की मौत ने भोजपुरी सितारों को किया निशब्द, जानिए किसने क्या कहा Bhojpuri Actress Akanksha Dubey Suicide know how bhojpuri stars react after hearing her death news rani Chatterjee nidhi jha Samar Singh Pawan Singh Akanksha Dubey Suicide: रानी चटर्जी और निधि झा के नहीं थम रहे आंसू, आकांक्षा दुबे की मौत ने भोजपुरी सितारों को किया निशब्द, जानिए किसने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/7f1fb7104f50829dea4c0732da271b6d1679823197201354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Star Reaction On Akanksha Dubey Death News: 24 साल की उम्र में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे हमेशा हमेशा के लिए दुनिया वालों को अलविदा कह चली हैं. एक्ट्रेस ने वाराणसी के एक होटल में सुसाइड कर आत्महत्या कर ली है. आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सुन उनके चाहने वाले ही नहीं बल्कि उनके साथ काम कर चुके भोजपुरी सितारों का भी दिल चकनाचूर हो चुका है. आकांक्षा दुबे की मौत की खबर ने सबको सकते में डाल दिया है. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है कि आखिर आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Death) ने इतना बड़ा कदम उठाया क्यों. आज आकांक्षा दुबे का पवन सिंह के साथ गाना रिलीज हुआ है. ऐसे में लोग पवन सिंह का रिएक्शन जानना चाह रहे हैं लेकिन फिलहाल अभी तक पवन सिंह ने आकांक्षा दुबे की मौत पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन आकांक्षा दुबे की याद में कई भोजपुरी सितारों ने अपने जज्बात जग जाहिर करते हुए दुख जताया है.
रानी चटर्जी ने आकांक्षा की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- यह न्यूज़ सुनने के बाद यकीन ही नहीं हुआ, मैं क्या लिखूं..अपनी जिंदगी को ऐसे गवा देना बिल्कुल भी ठीक नहीं . मैं चाहती हूं तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. तुम जहां पर भी हो तुम्हें स्वर्ग का रास्ता मिले..मुझे बहुत दुख हो रहा है ओम शांति..
निधि झा ने आकांक्षा दुबे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा -क्यों!!!!! रेस्ट इन पीस आकांक्षा...
View this post on Instagram
समर सिंह ने रोते इमोजी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- निशब्द r.i.p. आकांक्षा दुबे..
View this post on Instagram
आम्रपाली दुबे आकांक्षा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखती हैं कि -मुझे तुम्हारे साथ खिंचवाई गई हर तस्वीर सिर्फ तुम्हारी उपलब्धियों में इस्तेमाल करनी थी बेटा.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)