Akanksha Dubey Last Song With Pawan singh: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने खुदकुशी कर दुनिया को अलविदा कह दिया है. वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर आकांक्षा दुबे ने अपनी जान दे दी है. आकांक्षा दुबे ने टिक टॉक से अपने सफर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे मात्र 24 साल की उम्र में पवन सिंह जैसे बड़े बड़े सितारों के साथ एक्ट्रेस को काम करने का मौका मिलने लगा था. आज ही सुबह म्यूजिक टोन नामक यूट्यूब चैनल पर आकांक्षा दुबे का आखिरी गाना 'ये आरा कभी हारा नहीं' रिलीज हुआ था. अपने इस आखिरी गाने में आकांक्षा दुबे पवन सिंह के साथ नजर आई थीं. आकांक्षा दुबे धीरे धीरे भोजपुरी सिनेमा में सक्सेस की सीढ़ी चढ़ती जा रही थी लेकिन फैंस जानना चाहते है अचानक ऐसा क्या हुआ जो एक्ट्रेस ने सुसाइड कर अपनी जान ले ली. आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सुन पूरा फिल्मी नगरिया सकते में आ गया है. 


आकांक्षा दुबे का आखिरी गाना 


आकांक्षा दुबे के इस गाने को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ गाया था. आकांक्षा दुबे के गाने के लिरिक्स जाहिद अख्तर और इमामुद्दीन ने लिखे थे. इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने में आकांक्षा दुबे ने पवन सिंह के फेवरेट कलर लाल रंग का ग्लैम आउटफिट पहना है, जिसमें वह धुआंधार डांस करती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर छाई मुस्कान को देख कोई भी उनको अपना दिल दे सकता है. लेकिन अचानक हुई उनकी मौत की खबर ने सबका दिल चकनाचूर कर दिया है. बीते दिन तक आकांक्षा दुबे काफी खुश नजर आ रही थी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रील बनाकर भी शेयर की थी.



आकांक्षा दुबे अपने इस गाने का प्रमोशन जमकर कर रही थीं. आकांक्षा दुबे की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन ऐसे में क्या हुआ जो एक्ट्रेस इस कदम को उठाने में मजबूर हो चली. पवन सिंह के गाने को लोग सर्च कर सुन रहे हैं. वह आखरी बार आकांक्षा दुबे का खिलखिलाता हुआ चेहरा देखना चाह रहे हैं जो उन्हें इस एल्बम में देखने को मिल रहा है. इस गाने का टाइटल बेशक यह लिखा गया है कि ये आरा कभी हारा नहीं लेकिन एक्ट्रेस की मौत की खबर ने इस टाइटल के मतलब को ढेर कर दिया है.


यह भी पढ़ें- Jonathan Majors Arrested: ‘क्रीड’ स्टार जोनाथन मेजर्स हुए गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड ने लगाया मारपीट का आरोप