Akshara Singh And Vikraant Singh Funny video : बीते दिनों अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की तस्वीर इंटरनेट के गलियारों पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें दोनों शादी के बंधन में बंधे नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के साथ उन्होंने फिल्म जानू की ग्रैंड अनाउंसमेंट की थी. अक्षरा सिंह के साथ विक्रांत ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. ये दोनों इन दिनों फिल्म जानू में एक साथ काम कर रहे हैं. जानू के सेट से अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने एक फनी वीडियो शेयर किया है साथ ही उस वीडियो पर दर्शकों की राय भी मांगी है. बेडरूम से शेयर किए गए वीडियो में विक्रांत सिंह एक्ट्रेस को खूब सताते हुए दिख रहे हैं. तो वहीं अक्षरा सिंह उन्हें गुस्से से घूरती नजर आ रही हैं.


अक्षरा सिंह ने पोस्ट किया फनी विडियो
अक्षरा सिंह इस वीडियो में बोलती नजर आ रही हैं कि उनके सिर में काफी दर्द हो रहा है जिसका जवाब देते हुए विक्रांत सिंह (Vikraant Singh) कहते हैं कि तुम्हारे भी होता है. अक्षरा सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए विक्रांत सिंह पर तंज भी कस डाला है. अक्षरा सिंह ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा - देखो देखो मेंटेलिटी, लड़कों का मानना यही है , है भगवान... आपका भी यही मानना है क्या ???






अक्षरा सिंह के वीडियो पर 44000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है अक्षरा सिंह की इस वीडियो में लोग मोनालिसा को टैग करते हुए खिलखिला कर हंस रहे हैं. कोई इनकी जोड़ी को सुपरहिट बता रहा है तो कोई कह रहा है कि फिल्म कब रिलीज होगी...


वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल तो अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है ऐसे में फिल्म कब रिलीज होगी ये तो आने वाले दिनों में खुद पता चल जाएगा. तब तक आप अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह द्वारा शेयर की जा रही सेट से फनी विडियोज का लुफ्त उठाएं.


ये भी पढ़ें: -The Kapil Sharma Show की वजह से हाथ से निकल गई बड़ी फिल्म, Krushna Abhishek ने किया खुलासा