Akshara Singh Celebrates Holi In Vrindavan: इस साल की होली बेहद ही स्पेशल रही है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सितारों ने धूमधाम से दर्शकों के बीच होली का त्योहार मनाया है. आज हम आपके लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की होली की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस लेकर आ चुके हैं जिन्हें देखने के बाद यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा. अक्षरा सिंह की होली की यह तस्वीरें और वीडियो देखने में काफी शानदार लग रही हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इस होली फूलों की होली तो खेली ही साथ ही साथ एक्ट्रेस ने बांके बिहारी के मंदिर में जाकर रंग गुलाल से भी खूब होली खेली. हाथ में बड़ा सा सिलेंडर लिए वृंदावन की गलियों में एक्ट्रेस होली खेलती नजर आई हैं.


अक्षरा सिंह ने वृंदावन में मनाई होली


अक्षरा सिंह ने एक के बाद एक होली की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए दर्शकों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. देखिए वीडियो में किस तरह एक्ट्रेस वृंदावन में भगवान का नाम जपते हुए रंग गुलाल से खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा ब्रज की होली. माथे पर चंदन गालों पर राधे-राधे लिखवाए हुए अक्षरा सिंह पीले चोले में ब्रज की होली सेलिब्रेट करती नजर आई हैं.






इसी के साथ अक्षरा सिंह ने एक और वीडियो शेयर की है जिसमें उन पर फूलों की बारिश होती नजर आ रही है. अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कहा कि - बेवजह बेझिझक मुस्कुराया करो... तुम औरत हो यह सोच खुद में मत सिमट जाया करो. हर लड़की शेरनी है बस पहचानने की देरी है.





अक्षरा सिंह की होली की यह तस्वीरें खूब वायरल होती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों और वीडियो में खिलखिला कर हंस रही हैं. वृंदावन की गलियों में होली मनाने का यह मौका पाकर अक्षरा सिंह खुदको खुशनसीब महसूस कर रही हैं.






 


यह भी पढ़ें- Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, कंगना रनौत से अनुपम खेर तक सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि