Akshara Singh Shared A Video Playing Drums : भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्रियों में अक्षरा सिंह का नाम हमेशा से ही शुमार होता नजर आया है. अक्षरा सिंह बेहद अच्छी डांसर सिंगर और एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही साथ एक्ट्रेस का एक और नया टैलेंट दर्शकों के सामने उभर कर आया है. हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लाेग शेयर किया था जिसमें उन्होंने आंख मीच के की बीटीएस वीडियो दिखाई थी. चंडीगढ़ में धूम मचाती अक्षरा (Akshara Singh) ने शूटिंग लोकेशन पर खूब गर्दा उड़ाया था. अपने डेली रूटीन की वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने दर्शकों के साथ खूब मस्ती की. साथ ही इस वीडियो के एक क्लिप में अक्षरा सिंह ड्रम्स भी बजाती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह ड्रम्स बजाते हुए खिलखिलाती हंस रही हैं साथ ही ताल से ताल भी मिला रही हैं.
अक्षरा सिंह ने चंडीगढ़ में उड़ाया गर्दा
अक्षरा सिंह की वीडियो को 9 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वैसे आपने नोटिस किया हो तो अक्षरा सिंह के वीडियोस पर वह व्यूज नहीं आते जो उनके गानों पर आते हैं. अक्षरा सिंह की इस वीडियो को शेयर किए हुए 4 दिन बीत गए हैं लेकिन व्यूज की गिनती बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अक्षरा सिंह सिंगर अखिल सचदेवा के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वैनिटी वैन में मेकअप करवाते हुए अक्षरा सिंह अपने टीम मेंबर्स के साथ खूब मस्ती करती हैं और दर्शकों को भी इस मस्ती भरे माहौल की झलक दिखाती हैं .
अक्षरा सिंह अपने ब्लॉग में अक्सर नो मेकअप लुक में दिखती हैं.एक्ट्रेस विदाउट मेकअप लुक में भी काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं. यूं तो कई अभिनेत्रियां कैमरे के सामने बिना मेकअप के आने से कतराती हैं लेकिन अक्षरा सिंह उन अभिनेत्रियों की गिनती में नहीं गिनी जाती. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 पॉइंट 6 मिलीयन फॉलोअर्स हो चुके हैं. बीते दिन वह एक इवेंट में पहुंची थी जहां पर उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा में औरतों के लिए मोटिवेशनल स्पीकर बनकर उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिए मोटिवेट करती हैं.
यह भी पढ़ें: KKR के ब्लास्टर रिंकू सिंह की शादी में डांस करेंगे शाहरुख खान, सिक्सर किंग ने बताया फोन पर SRK ने क्या-क्या कहा