Monalisa के पति संग रोमांस फरमाएंगी Akshara Singh, नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर एक्ट्रेस ने लिखी ये बात
Bhojpuri Film : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह के साथ जल्द ही रोमांस फरमाती नजर आएंगी. इस फिल्म की घोषणा हो चुकी है और फैंस भी गदगद नजर आ रहे हैं.
Akshara Singh And Vikraant Singh New Project : भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कुछ वक्त पहले विक्रांत सिंह के साथ एक तस्वीर साझा की थी. जिसके साथ उन्होंने अनाउंसमेंट की थी कि वह जल्द ही उनके साथ एक नई फिल्म लेकर आ रही हैं. लेकिन उस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ी कोई भी खबर या कोई भी जानकारी दर्शकों को नहीं दी थी, बस यह बताया था कि वह विक्रांत (Vikraant Singh) के साथ अगली फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. लेकिन आज अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने एक प्रॉपर वीडियो के साथ दर्शकों को अपने नए प्रोजेक्ट की झलक दिखाई है. और बताया है कि आज से फिल्म का शुभारंभ हो चुका है.
अक्षरा-विक्रांत की नई फिल्म
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह फिल्म के बाकी सभी सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में फिल्म से जुड़े कागजात भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के शुभारंभ पर मेकर्स ने सबसे पहले पूजा करते हुए पहले दिन का आगाज किया. अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा नया प्रोजेक्ट आज से शुभारंभ...रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद साथ ही अनुराग जी को भी इस नई शुरुआत के लिए मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी. आप सबको हमारी तरफ से ऑल द बेस्ट हर हर महादेव.
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह को एक प्रोजेक्ट में देखने के लिए लंबे वक्त से उनके चाहने वाले इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अक्षरा सिंह ने फिल्म की शूटिंग शुरू करते हुए दर्शकों को और भी ज्यादा एक्साइटिड कर दिया है. वीडियो में अक्षरा सिंह वाइट कलर के चिकनकारी कुर्ती के साथ ब्लू डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं. तो वहीं विक्रांत सिंह माथे पर तिलक लगाए ब्लू कलर के टी शर्ट के साथ ब्लैक डेनिम जींस पहने दिख रहे हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपनी लेटेस्ट अपडेट शेयर करती नजर आती हैं. ऐसे में दर्शकों को उनकी इस फिल्म के सेट के बीटीएस वीडियो देखने का इंतजार है.
यह भी पढ़ें- फिर पिता बने Armaan Malik, पहली पत्नी Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, कपल ने यूं दी गुडन्यूज