Akshara Singh ने वैलेंटाइन्स डे को क्यों बताया 'ढकोसला', इन खास लोगों के साथ मनाया ये स्पेशल दिन
Valentines Day 2023: अक्षरा सिंह ने हाल ही में वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपनी एक स्पेशल पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने वैलेंटाइन डे को ढकोसला बताया है. जानिए क्यों...
![Akshara Singh ने वैलेंटाइन्स डे को क्यों बताया 'ढकोसला', इन खास लोगों के साथ मनाया ये स्पेशल दिन Bhojpuri Actress Akshara Singh Shares Special Post On Valentines Day 2023 With Her Mom And Dad Akshara Singh ने वैलेंटाइन्स डे को क्यों बताया 'ढकोसला', इन खास लोगों के साथ मनाया ये स्पेशल दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/9d97c700dfd063da4ac824a11d7d59011676370388833354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Actress Akshara Singh Valentines Day Post: रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए आज का दिन किसी दिवाली से कम नहीं है, तो वहीं सिंगल लोगों के लिए यह दिन कुछ मायने नहीं रखता. यह बात आप सभी अच्छे से जानते हैं कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद सिंगल लाइफ इंजॉय कर रही हैं. अक्षरा सिंह इन दिनों सेल्फ-लव पर ढेर सारी बातें करती नजर आ रही हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह ने वैलेंटाइन डे को ढकोसला बताया है. ऐसे में अक्षरा सिंह के चाहने वाले जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो एक्ट्रेस ने इस प्यार भरे दिन को यूं ठुकरा दिया.
वैलेंटाइन डे पर अक्षरा सिंह का पोस्ट
वैलेंटाइन डे के इस खास दिन पर अक्षरा सिंह ने अपने माता पिता के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने पिता के गले लगी हुई नजर आ रही हैं. तो वही मां नीलिमा भी उन्हें पीछे से हग करती दिखाई दे रही हैं. अक्षरा सिंह ने वैलेंटाइन डे पर यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्यार करो पहले खुद से करो, मां बाप से करो, फिर औरों से करो... सच सुनो तो यह दिन मेरे लिए ढकोसला है. वैलेंटाइन डे, अगर प्यार हो तो हर दिन हर पल हो... रिश्तो को हर दिन सींचना होता है जैसे पानी की जरूरत होती है पौधों को"
View this post on Instagram
सिंगल लाइफ इंजॉय कर रही हैं अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने अपनी इस प्यार भरी पोस्ट में आगे लिखा " वैसे मैं किसी चीज के खिलाफ नहीं, बस अपनी सोच जाहिर कर रही हूं. इश्क फरमाओ तो साल भर फरमाओ और निभाओ अपनी मोहब्बत को वैलेंटाइन डे का मोहताज मत बनाओ" पिता इंद्रजीत और नीलिमा सिंह को टैग करते हुए अक्षरा सिंह ने लिखा हैप्पी वैलेंटाइन डे टू माय बेस्ट फ्रेंड... साथ ही अक्षरा सिंह ने इस पोस्ट में अपने चाहने वालों को भी वैलेंटाइन डे विश किया है, और बोला है आई लव यू द मोस्ट...
ये भी पढ़ें: -Madhubala के हैं फैन...तो वैलेंटाइन डे के दिन OTT पर भूल से भी एक्ट्रेस की इन मूवीज को न करें मिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)