Bhojpuri News: 'आप बब्बर शेर नहीं', स्टेज शो वाली वायरल वीडियो पर बोलीं Akshara Singh, बताई उस रात की पूरी दास्तां
Akshara Viral Video: अक्षरा सिंह के स्टेज शो का एक वीडियो तो आपको याद ही होगा, जिसमें एक इंसान ने उन पर पैसे उड़ाए थे. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस इंसीडेंट पर खुलकर बात की है.
Akshara Singh Angry Reaction On Viral Stage Video: भोजपुरी सितारों के स्टेज शो में कोई ना कोई हलचल मची रहती है. किसी ना किसी वजह से उनका स्टेज शो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आता है. कभी इन स्टेज शो में उमड़ी भीड़ सुर्खियों में छाई रहती है तो कभी भोजपुरी सितारों के साथ हुई बदतमीजी चर्चा का विषय बनती है. बीते दिनों अक्षरा सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह स्टेज पर गाती हुई नजर आ रही थीं लेकिन अचानक अक्षरा सिंह के ऊपर एक शख्स ने जब पैसे उड़ाए तो एक्ट्रेस गुस्से में शो छोड़कर निकल चली. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया रहा था, लेकिन इस वीडियो पर अक्षरा सिंह ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी थी. हाल ही में लहरें से बात करते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इस मामले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और उस रात की पूरी दास्तां सुनाई है.
अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है,जिसमें वह उस रात के इंसिडेंट पर बात करती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह ने उस रात की पूरी दास्तां सुनाते हुए कहा कि "मैं कोई भी गलत चीज बर्दाश्त नहीं करती हूं.. मैं लड़की हूं इसका मतलब यह नहीं कि आप बब्बर शेर हैं या एक गद्दी पर बैठे हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप कुछ भी करते जाएं और मैं डर के सहती रहूंगी... आप जो हैं अपने घर के आगे हैं, जो कोई भी हैं... अगर आप गलत हैं तो आप कोई भी हो पलट के आपको मिलेगा ही मिलेगा, अगर मैं हूं वहां पर
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह ने गुस्से में आगे कहा -एक तरीका होता है अपने कलाकार को सम्मान देने का... जैसे उनका जो तरीका था वह बहुत ही अजीब था. मैं कलाकार हूं सम्मान भी है. अगर आपके स्टेज पर कोई आया है तो सम्मान देना आपका फर्ज बनता है. पर आप ऐसे पैसे उड़ा कर फेंक कर नहीं मार सकते हो... उसमें आप पैसे को भी अपमानित कर रहे हो. उसी पैसे के लिए केवल कलाकार ही नहीं बल्कि हर एक इंसान बहुत मेहनत मशक्कत करता है, और उसको हम लक्ष्मी मानते हैं... हमारे यहां पैसा लक्ष्मी का रूप है. तो क्या आप लक्ष्मी को इस तरह फेंक कर मारोगे... आप यह सब करके यह दिखा रहे हो कि आप हो कैसे...
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए अनुराग कश्यप, बोले - 'आज भी इग्नोर करने का होता है पछतावा'