Amrapali Dubey Jewellery Missing: भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम आम्रपाली दुबे फिर एक टॉप हेडलाइन का हिस्सा बन चुकी हैं. हाल ही में खबर आई है कि अयोध्या में पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का सामान चोरी हो गया है. एक्ट्रेस अयोध्या में एक फिल्म की शूटिंग करने पहुंची थीं. इसी दौरान होटल के कमरे से उनके मोबाइल फोन और गहने सहित कई कीमती सामान चोरी हो गए हैं. आम्रपाली ने इसे लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है. 


एक्ट्रेस के सामान चोरी होने से होटल में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक भोजपुरी एक्ट्रेस की ज्वैलरी और मोबाइल गुरुवार को शान-ए-अवध होटल से चोरी हुए. इसी होटल में एक्ट्रेस ठहरी हुई थीं. बुधवार को वह अयोध्या धाम में शूटिंग करने के बाद सिविल लाइंस के होटल में आ गई थीं. अगले दिन गुरुवार को एक्ट्रेस ने कहा कि उनके कमरे से तीन मोबाइल फोन,अंगूठियां, औरअन्य ज्वैलरी गायब हैं. आम्रपाली दुबे के सामान चोरी होने की खबर से होटल में हड़कंप मच गया. जिसके बाद फौरन नगर कोतवाली में पुलिस को सूचना दी गई और चोरी का केस दर्ज कराया गया


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोर की पहचान करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को जांच में एक संदिग्ध मिला है. फिलहाल पुलिस सर्विलांस टीम के जरिए उसे पकड़ने की कोशिश में लग गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं सीओ सीटी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिस संदिग्ध ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. आरोपी एक्ट्रेस के कमरे के अलावा कई और कमरों में भी घुसा था. फिलहाल उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-Vikram Gokhale Health Update: विक्रम गोखले की हालत अब कैसी है? फैमिली फ्रेंड ने शेयर किया हेल्थ अपडेट