Bhojpuri News: 2 साल में 25 फिल्में साइन कर Anjana Singh ने सेट किए थे रिकॉर्ड्स, बॉलिवुड में भी नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस
Bhojpuri Actress News: अंजना सिंह ने अपने फिल्मी सफर में 2 साल में इतनी फिल्में साइन कर ली थीं, कि उन्हें अपनी कई फिल्मों की शूटिंग एक साथ करनी पड़ जाती थी.
![Bhojpuri News: 2 साल में 25 फिल्में साइन कर Anjana Singh ने सेट किए थे रिकॉर्ड्स, बॉलिवुड में भी नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस Bhojpuri Actress Anjana Singh signs 25 films in 2 years see her lavish lifestyle Bhojpuri News: 2 साल में 25 फिल्में साइन कर Anjana Singh ने सेट किए थे रिकॉर्ड्स, बॉलिवुड में भी नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/e4f7315be7dd491378b92419a2a11a171670729457904354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Actress Anjana Singh Films: भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाने में एक नाम भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का भी है. अंजना सिंह ने बढ़ती पापुलैरिटी के साथ भोजपुरी सिनेमा को भी खूब पापुलैरिटी दिलवाई है. आज अंजना सिंह का नाम भोजपुरी एक्ट्रेस की टॉप लिस्ट में गिना जाता है. अंजना सिंह (Anjana Singh) जितनी अच्छी गायक है उतनी अच्छी अभिनेत्री भी हैं. यूपी के बहराइच में जन्मी अंजना सिंह ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि 1 दिन अपनी फिल्मों के जरिए भोजपुरी सिनेमा में नया रिकॉर्ड सेट करेंगी. 2012 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अंजना सिंह के लिए 2016-17 खूब शानदार रहा.
2 साल में साइन की 25 फिल्में
क्या आप जानते हैं साल 2016 और 2017 में अंजना सिंह ने 25 फिल्में साइन की थी. जी हां इस दौरान अंजना सिंह दिन में 2-2 फिल्मों की शूटिंग किया करती थीं. 2 साल में 25 साल में साइन करना कोई आसान काम नहीं था लेकिन अंजना सिंह ने इस दौरान एक से एक हिट फिल्में भोजपुरी सिनेमा के नाम की. अंजना सिंह ने बेहद कम वक्त में खूब नाम कमाया है. 10 सालों तक जतन कर उन्होंने फ़िल्मी पर्दे पर खूब धमक जमा दी है,
बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं अंजना सिंह
इतना ही नहीं भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाने के बाद अंजना सिंह ने बॉलीवुड में भी काम किया है. अंजना सिंह 'बाइस्कोप जिंदगी' में नजर आ चुकी हैं. भोजपुरी फिल्म 'फौलाद' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस दौरान उनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव भी आए लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)