Bhojpuri News: मौत से पहले किस धोखे की बात कर रही थीं Anupama Pathak, जाते-जाते फेसबुक पर लाइव आईं थीं एक्ट्रेस
Bhojpuri Actress: साल 2020 के अगस्त के महीने में भोजपुरी जगत की नामचीन एक्ट्रेस अनुपमा पाठक मने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
![Bhojpuri News: मौत से पहले किस धोखे की बात कर रही थीं Anupama Pathak, जाते-जाते फेसबुक पर लाइव आईं थीं एक्ट्रेस Bhojpuri Actress Anupama Pathak Suicide Mystery actress come live on Facebook Bhojpuri News: मौत से पहले किस धोखे की बात कर रही थीं Anupama Pathak, जाते-जाते फेसबुक पर लाइव आईं थीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/dc6003eb73663e2c0c23ade0c5c6f8221676485784171354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama Pathak Suicide Note: साल 2020 में हुई भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्री अनुपमा पाठक की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अनुपमा पाठक की मौत आज तक मिस्ट्री बनी हुई है. अनुपमा पाठक ने जाते-जाते अपने चाहने वालों के दिलों में एक अनसुलझी पहेली छोड़ दी थी. अनुपमा पाठक (Anupama Pathak) ने मौत से पहले फेसबुक पर लाइव आकर एक धोखे का जिक्र किया था. फिल्मी दुनिया जिस तरह चकाचौंध से भरी नजर आती है उसे जितनी पास से देखा जाए वह उतनी ही खोकली महसूस होती है. कैमरा के सामने जो चेहरे हंसते और मुस्कुराते नजर आते हैं वही चेहरे पर्दे के पीछे अपने आंसू छुपा रहे होते हैं. स्टारडम हर किसी को रास नहीं आता. ये स्टारडम जब भी किसी की झोली में आता है तो वो उसकी हजारों चीजें छीन भी ले जाता है.
मौत से एक दिन पहले लाइव आईं थी एक्ट्रेस
अनुपमा पाठक को एक वक्त पर यूं तो खूब काम मिला लेकिन उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब वह एक एक पैसे के लिए मोहताज हो गईं. कई सीरियल्स में काम करते हुए अनुपमा पाठक अपना खर्चा चला रही थी लेकिन 2 अगस्त 2020 को उनकी आत्महत्या की खबर ने सबको हिला डाला था. दरअसल अनुपम पाठक ने अपनी मेहनत की कमाई से एक स्कूटी खरीदी थी, जिसके चलते वह काफी परेशान थीं. उन्होंने फेसबुक पर आकर अपनी आपबीती भी सुनाई थी, और बताया था कि कैसे एक शख्स उन्हें धोखा देकर उनकी स्कूटी ले गया.
अनुपमा पाठक ने 2 अगस्त को अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा था. सुसाइड नोट के बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. अनुपमा की मौत की वजह वह स्कूटी थी या कुछ और आज तक इस बात से पर्दा नहीं उठा है.वैसे अनुपमा पाठक अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं है जिन्होंने तंगहाली के चलते अपनी जान गवाने का रास्ता चुना. इससे पहले भी फिल्मी गलियारों में कई ऐसे दर्दनाक मंजर देखने को मिले हैं जिसने चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)